11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: कोरबा में बड़ा सड़क हादसा! बारातियों से भरी बोलेरो पलटी, छह बाराती घायल..

CG Accident News: कोरबा जिले में बारातियों से भरी बोलेरो कुसमुंडा क्षेत्र में प्रेमनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें आधा दर्जन बाराती घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
कोरबा में बड़ा सड़क हादसा! बारातियों से भरी बोलेरो पलटी, छह बाराती घायल..

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बारातियों से भरी बोलेरो कुसमुंडा क्षेत्र में प्रेमनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

बारातियों से भरी बोलेरो कुसमुंडा की ओर से सुराकछार की तरफ जा रही थी। बुधवार रात करीब 10.30 बजे प्रेमनगर कपाटमुडा मोड़ दुपहिया वाहन एजेंसी के पास अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकराकर पलट गई। गाड़ी में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: अफरा-तफरी

घटना के समय वाहन में 5-6 लोग सवार थे। वाहन पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

दुर्घटना का कारण वाहन की अनियंत्रित रतार बताई जा रही है। गति अधिक होने के कारण वाहन चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन की रफ़्तार दुर्घटना को देखकर लोगों ने आशंका जताई है कि घटना के समय चालक नशे में रहा होगा।

गौरतलब है कि कोरबा-कुसमुंडा मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है। इमलीछापर से प्रेमनगर होकर बांकीमोंगरा की तरफ जाने वाली सड़क भी खराब है। थोड़ी सी लापरवाही वाहन चालक और गाड़ी में सवार लोगों पर भारी पड़ती है।