
पीजी कॉलेज में बना विज्ञान भवन, उपयोगिता जीरो
कोरबा। Chhattisgarh News: पीजी कॉलेज का विज्ञान भवन का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन हैंडओवर की प्रक्रिया बची हुई है। इसके अलावा विद्युत कनेक्शन के लिए मीटर लगाने का भी काम शेष है। दोनों की प्रक्रिया में विलंब की वजह से विद्यार्थियों को प्रयोगशाला के लिए परेशान होना पड़ेगा।
पीजी कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के बीएससी व एमएससी संकाय के चार विषयों के लिए प्रयोगशाला का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस सर्वसुविधायुक्त विज्ञान भवन में जिओलॉजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बॉटनी विषयों में अध्ययरत छात्र-छात्राओं के लिए आठ प्रयोगशाला कक्ष बनाए गए हैं। अब महाविद्यालय प्रबंधन को पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से भवन को जल्द ही प्राप्त करने का इंतजार है। नए सत्र के अध्ययन का कार्य जारी है। लगभग डे़ढ माह की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। कुछ दिनों के बाद प्रैक्टिल की शुरूआत की जाएगी, लेकिन भवन के अभाव में पुराने ही कक्ष में सिमित और पुरानी सामाग्रियों से ही अध्ययन करना होगा। प्राध्यापक पुराने वर्जन के उपकरण हैं। प्रबंधन की ओर से विद्युत वितरण कंपनी को विज्ञान भवन में विद्युत आपूर्ति के लिए मीटर के लिए आवेदन किए हुए लगभग एक माह हो गए हैं, लेकिन प्रक्रिया लंबित है।
विज्ञान भवन के संचालन के लिए प्राध्यापकों को नए उपकरणों की जरूरत है, लेकिन प्रबंधन के पास फंड की कमी बनी हुई है। हालांकि प्रबंधन के पास जिओलॉजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्रिी व बॉटनी के प्रयोगशाला में उपकरण पहले से ही हैं। विद्यार्थियों को इन्ही उपकरणों से अध्ययन कराया जाता रहा है, लेकिन वर्तमान समय डिजिटलाजेशन का है। आधुनिकता के अनुसार उपकरण पुराने वर्जन के हो चुके हैं।
इनकी होगी जरूरत
विज्ञान भवन के लिए प्राध्यापकों को नए प्रयोगशाला भवन के लिए एडवांस और डिजिटल माइक्रोस्कोप, थर्मा साइकल, स्पेक्ट्रोफोटो मीटर, हरबेरियम केबिनेट सहित अन्य आवश्यक उपकरण की जरूरत है। इसके अलावा सामानों को रखने के लिए अलमारी, कुर्सियां सहित अन्य सामानों की आवश्यकता है।
Published on:
23 Oct 2023 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
