29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वीडियो के वायरल होते ही लड़के ने तुरंत किया सुसाइड, मारने वालों ने कहा पहले भी पीटा है इस लड़की के लिए किसी और को

तीन युवकों ने एक युवती का पीछा करने का आरोप लगाते हुए युवक को चप्पल से जमकर पीटा

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 02, 2018

तीन युवकों ने एक युवती का पीछा करने का आरोप लगाते हुए युवक को चप्पल से जमकर पीटा

तीन युवकों ने एक युवती का पीछा करने का आरोप लगाते हुए युवक को चप्पल से जमकर पीटा

कोरबा . पहले तो तीन युवक मिलकर एक युवक को बुरी तरह से गाली गलौज कर चप्पल से पीटते हैं। इसी पूरी घटना का वीडियो बनाकर इसे वायरल भी कर दिया जाता है। इसके बाद जिसकी पिटाई हुई वह युवक इस अपमान का सामना नहीं कर पाता और फांसी लगाकर अपनी जान दे देता है।

यह पूरा मामाला कोरबा के कसरेंगा गांव का है। जहां तीन युवकों ने एक युवती का पीछा करने का आरोप लगाते हुए युवक को चप्पल से जमकर पीटा और वीडियो बना लिया। वीडियो में जिसकी पिटाई की जा रही है वह आईटीआई का छात्र है। वह बार-बार युवकों के पांव छूकर माफी मांगता हुआ दिख रहा है।

कसम खाकर युवती से कोई संबंध नहीं होने की सफाई देते हुए। पीछा नहीं करने की बात भी कह रहा है। कटघोरा थानांतर्गत आने वाले ग्राम पुटुवा में निवासरत शैलेंद्र कुमार सोनवानी (21) करतला स्थित आइटीआइ में अध्ययनरत था। बीते रविवार को एक परिचित के शादी में शामिल होने बांकीमोंगरा क्षेत्र के कसरेंगा गांव गया था। बवाल मचने के बाद यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा। जिसके आधार पर दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

सोमवार की सुबह विदाई के वक्त तीन युवक शैलेंद्र को पकड़कर सूने स्थान पर ले गए। तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर आए थे। शैलेंद्र पर युवकों ने गांव के ही एक युवती का पीछा करते हुए, उससे बातचीत करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे और पिटाई शुरू कर दी।

इस पूरे घटनाक्रम का मोबाइल पर वीडियो भी पिटाई करने वाले युवक बनाते रहे। यही नहीं वीडियो को वायरल भी कर दिया गया। वीडियो में तीनों युवक का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा। पहले तो वे खुद को युवती का भाई बताया, फिर बाद में सगे भाई नहीं होने की जानकारी भी दी।

शैलेंद्र को गिड़गिड़ाते हुए देखा और सुना जा सकता है, जिसमें वह सफाई देते हुए कह रहा है कि जिस युवती की बात वे कर रहे हैं, उसे वह जानता ही नहीं है और न ही उसका कोई लेना-देना है। इसके बाद भी अफेयर का आरोप लगाते हुए तीनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए पिटाई करते रहे।

फिर दोबारा कसरेंगा गांव नहीं आने की चेतावनी देते हुए शैलेंद्र को युवकों ने बुरी तरह बेइज्जत करते हुए गांव से भाग जाने के लिए कहा। तीन मिनट के इस वीडियो को सोमवार को ही सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर शैलेंद्र बेहद व्यथित हुआ और घर पुटुवा पहुंच गया।

अपने आपको एक कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया, तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किए। फंदे में लटक रहे शैलेंद्र को आनन-फानन में नीचे उतारा और कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस आस में ले गए कि सांसें चल रही होगी, लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।


इसके बाद मंगलवार एक मई को पुलिस ने वीडियो से ही तीनों युवक की पहचान की। उसके बाद गांव में दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक शैलेन्द्र ने घटना के बाद सोमवार को अपने घर पहुंचकर अपने भाई संजय को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों ही कसरेंगा गांव के समीप हर्रागांव के हैं। जयपाल, विनोद और रामनारायण के रूप में आरोपियों की पहचान कराई गई।

पुलिस ने रात में ही गांव में दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों द्वारा बनाया गया मारपीट का वीडियो एक शक्तिमान नामक वाट्सएप ग्रुप में वायरल किया गया था। पुलिस के मुताबिक इस वीडियो को विनोद या फिर रामनारायण ने पोस्ट की थी। पुलिस इसकी जांच कर रही थी। इसी गु्रप में मृतक शैलेन्द्र के एक दोस्त ने वीडियो को देखा और शैलेन्द्र को बताया। जिससे वह क्षुब्ध हो गया।

जुड़ेंगी और धाराएं
पुलिस द्वारा अभी आरोपियों के खिलाफ 306, 34 के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहान तीना दोषियों को जेल दाखिल करा दिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध अभी और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है।
-एमबी पटेल, थाना प्रभारी कटघोरा