26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक नहीं, दो नहीं, एक के बाद एक चार गाडिय़ां आपस में टकराई, ड्राइवर व हेल्पर सहित छह लोग घायल

ट्रेलर सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कि लगभग पखवाड़े भर पहले चेपा के पास सड़क पर एक पेड़ गिर गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 14, 2018

एक नहीं, दो नहीं, एक के बाद एक चार गाडिय़ां आपस में टकराई, ड्राइवर व हेल्पर सहित छह लोग घायल

कोरबा . राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर 11 पाली थाना क्षेत्र में ग्राम चेपा के पास चार गाडिय़ां आपस में टकरा गई। इसमें ड्राइवर और हेल्पर सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए। एक अन्य घटना दमिया जंगल के पास हुई। कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। इसमें पति पत्नी घायल हो गए। उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है।

दुर्घटना शनिवार शाम लगभग सात बजे की बताई जा रही है। घायल दंपति ग्राम मादन के निवासी हैं। प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। एक अन्य घटना राजमार्ग पर ग्राम चेपा के पास हुई। ट्रेलर सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कि लगभग पखवाड़े भर पहले चेपा के पास सड़क पर एक पेड़ गिर गया था। ग्रामीणों ने पेड़ से डाली काट ली थी। पेड़ का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर रह गया था। उसे सड़क किनारे छोड़ दिया गया था। शनिवार रात एक ट्रेलर चालक पेड़ को देख नहीं सका। ट्रेलर पेड़ से टकरा गई। इसमें ड्राइवर घायल हो गया।

इसे कुछ ही देर बाद एक-एक कर तीन और गाडिय़ां आपस में टकरा गई। इसमें ड्राइवर और हेल्पर सहित छह लोग घायल हो गए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने पेड़ को सड़क से हटाया। दो दिन पहले भी भीमसेनिया जंगल के पास एक हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इससे पीछे आ रही तीन गाडिय़ां हाइवा से टकरा गई थी।