26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पिलाकर चेकबुक पर कराया हस्ताक्षर, फिर सूदखोर ने खाते से निकाले 2.30 लाख

- दर्री थाने में पुलिस ने दर्ज किया केस - आरोपी सीएसईबी का कर्मचारी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 14, 2018

शराब पीलाकर चेकबुक पर कराया हस्ताक्षर, फिर सूदखोर ने खाते से निकाले 2.30 लाख

कोरबा . कर्जदार का चेकबुक पर हस्ताक्षर लेकर किस्तों में बैंक से दो लाख 30 हजार रुपए निकालने के आरोप में पुलिस ने एक सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। सूदखोर छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी के अधीन एचटीपीपी में नियोजित है। बिजली कंपनी की कोरबा पश्चिम कॉलोनी में रहता है।
पुलिस ने बताया कि एचटीपीपी दर्री के मकान नंबर ई/ ४१२ में रहने वाले प्रदीप पांडे के खिलाफ भयादोहन कर कर्जा वसूली का केस दर्ज किया गया है। प्रदीप बिजली उत्पादन कंपनी के अधीन के नियोजित है।

रिपोर्ट एवरेस्ट विहार मकान नंबर एफ/1289 जैलगांव निवासी तरूण प्रसाद ने लिखाई है। इसमें बताया गया है कि प्रदीप सूदखोरी का काम करता है। प्रदीप पर तरूण ने अपने पिता रामधन को कर्ज की जाल में फंसाने का आरोप लगाया है। बताया कि रामधन को शराब पीलाकर प्रदीप ने चेकबुक पर हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिया है। बैंक पासबुक भी रख लिया है। शराब पीने से रामधन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसका प्रदीप पांडे गलत फायदा उठा रहा है।

Read More : Breaking : तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्रामीणों को दंतैल हाथी ने दौड़ाया, दो ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान, गड्ढे में गिरने से हुए घायल

तरूण ने पुलिस को बताया कि प्रदीप कई कई वर्षों से चेक माध्यम से रामधन के बैक खाता से नियमित रुपए निकालता रहा है। इस साल २६ फरवरी को प्रदीप ने रामधन के बैंक खाते से दो लाख तीस हजार रुपए चेक के जरिए निकाल लिया। इसके पहले भी उसने चेक के जरिए एक बार 35 हजार दूसरी बार 40 हजार रुपए निकाला है। तरूण ने चेक के जरिए प्रदीप पांडे पर दो लाख 30 हजार रुपए निकालने का आरोप लगाया है।

हालांकि एफआईआर में नहीं बताया गया है कि प्रदीप ने रामधन को कितने रुपए कर्ज दिए थे। पीडि़त परिवार ने प्रदीप पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बैंक पासबुक और चेकबुक लौटाने की मांग की है। पीडि़त परिवार ने घटना की शिकायत एसपी से की थी। इसके बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।