25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सराफा व्यापारी दंपती ने चीतापाली के जंगल में पीया जहर, पत्नी की मौके पर मौत, पति ने अस्पताल में तोड़ा दम

Suicide Case: कोई संतान नहीं होने से निराश थे दंपती, पुलिस ने घटनास्थल से जहर की शीशी, पानी का बॉटल, कंबल व रस्सी भी किया बरामद ।

2 min read
Google source verification
सराफा व्यापारी दंपती ने चीतापाली के जंगल में पीया जहर, पत्नी की मौके पर मौत, पति ने अस्पताल में तोड़ा दम

सराफा व्यापारी दंपती ने चीतापाली के जंगल में पीया जहर, पत्नी की मौके पर मौत, पति ने अस्पताल में तोड़ा दम

कोरबा. शहर के एक छोटे सराफा कारोबारी ने पत्नी के साथ उरगा क्षेत्र में चीतापाली के जंगल में जहर पी लिया। मौके पर पत्नी की मौत हो गई। पति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना का कारण दंपती को संतान सुख की प्राप्ति नहीं होना बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि एमपी नगर में मोहन लाल सोनी (5५), पत्नी स्वर्ण लता सोनी उर्फ छोटी मुन्नी के साथ रहता था। बुधवार की शाम पति-पत्नी बाइक से बाहर गए थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। गुरुवार सुबह लगभग छह से सात बजे के बीच चीतापाली के पास रास्ते से गुजर रहे लोगों ने एक पुरुष के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनी।

Read More: सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, कानपुर के लाठी मोहल्ला से आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उस व्यक्ति ने ग्रामीणों को बताया कि उसकी शादी के कई साल गुजर गए हैं, लेकिन अब तक कोई संतान की प्राप्ति नहीं हुई है। परिवार से भी उसका रिश्ता-नाता ठीक नहीं है। इसे लेकर पति-पत्नी परेशान थे। उस व्यक्ति ने ग्रामीणों को जहर खाने की भी जानकारी दी। इसके बाद बेहोश हो गया। घटना स्थल पर ही एक महिला की लाश पड़ी थी। यह देखकर ग्रामीणों ने डॉयल 112 को कॉल किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहर सेवन करने वाले व्यक्ति को गुरुवार सुबह लगभग 8.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया।

इलाज के दौरान व्यक्ति दो मिनट के लिए होश में आया। उसने अपना नाम मोहनलाल सोनी निवासी कांशीनगर बताया। मोहनलाल ने अपनी पत्नी का नाम भी बताया। इसके थोड़ी देर बाद फिर बेहोश हो गया। इसके बाद होश में नहीं आया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मोहन लाल सोनी जांजगीर-चांपा जिले के थाना शिवरीनारायण ग्राम पकरिया के मूल निवासी थे। वर्ष 2008 से कोरबा के कांशीनगर बस्ती में रहते थे। स्मृति उद्यान के पास ही मोहनलाल सर्वमंगला ज्वेलरी शॉप के नाम से एक दुकान चलाते थे। सूचना पर मोहनलाल के भाई व अन्य परिचित भी जिला अस्पताल पहुंचे थे।
भाई ने कहा कर्ज से थे परेशान
इधर मृतक मोहनलाल के छोटे भाई ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पहले मोहनलाल उनके घर पहुंचे थे। तब उन्होंने अपने नि:संतान होने का दर्द बयां किया था। साथ ही यह भी कहा था कि उनके ऊपर 12 से 13 लाख रुपए का कर्ज है। मृतक के भाई का कहना है कि कर्ज के बोझ और संतान की प्राप्ति नहीं होने से मोहनलाल और उनकी पत्नी स्वर्णलता परेशान थी।

Read More: छह माह के लिए छह जिलों से दो बदमाशों को दंडाधिकारी ने किया बाहर, इनके खिलाफ थानों में इतने अपराध दर्ज, पढि़ए खबर...

घटनास्थल से जहर की शीशी सहित सामान बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से जहर की शीशी, पानी का बॉटल, कंबल व रस्सी भी बरामद किया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि दंपती पूर्व योजना के तहत बाइक पर एक झोला में कंबल, जहर की शीशी सहित अन्य सामान लेकर घटनास्थल के लिए पहुंचे थे। इसके पूर्व दंपती को उरगा के आसपास एक गुमटीनुमा होटल में भी देखा गया था। हालांकि उस होटल संचालक ने पुलिस को बताया है कि दंपती ने कोई सामान नहीं खरीदा था और ना ही खाया था। केवल पानी पीने के बाद गुमटीनुमा होटल से निकल गए थे।