
पानी के लिए गांव पहुंचा भालू, ग्रामीणों ने दौड़ाया तो जान बचाने 13 घंटे पेड़ पर बैठा रहा
कोरबा /पसान. पानी की तलाश में वन्य जीवों के भटकने और परेशान होने की घटनाएं लगातार आ रही हैं। कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र पसान के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगबुडी में पानी की तलाश में जंगल से भटकता भालू आ पहुंचा। ग्रामीाणों ने बताया कि भालू पानी की तलाश में रात भर इधर-उधर भटकता रहा और सोमवार सुबह जब लोगों ने उसे गांव के निकट देखा तो वे डर गए। उन्हें भालू के हमले का डर सताने लगा जबकि भालू पानी न मिलने से बहुत परेशान था और चलने-फिरने में भी सुस्त हो गया था।
Read More : विश्व पर्यावरण दिवस : जमीनी काम न करके नारों और रंग-बिरंगी स्पर्धा के जरिए प्रदूषण खत्म करने में मशगूल हैं अफसर व विभाग
ग्रामीणों ने गांव में भालू आने की खबर कर दी तो बड़ी संख्या में लोग भालू को खदेडऩे के लिए पहुंच गए। भालू ने भीड़ आती देखी तो भाग कर पसान स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के निकट पहुंचा और जान बचाने के लिए महुआ के पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया। वन अमले को भालू आने की जानकारी दी गयी।
पेड़ से उतारने के लिए ग्रामीण व वन अमला पहुंचा लेकिन भालू नहीं उतरा। इसकी वजह पेड़ के नीचे लोगों की भीड़ होना रहा। वन अमले ने शाम होने का इंतजार किया और सच में शाम को जब भीड़ कम हुई तो थका हारा भालू पेड़ से उतर कर जंगल की ओर चला गया।
इस प्रकार लगभग १३ घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों व वन विभाग के स्टाफ ने राहत की सांस ली। पत्रिका डॉटकाम को मिली जानकारी के अनुसार पाली व कटघोरा क्षेत्र में वन्य जीव अक्सर की पानी की तलाश में भटकते हुए आते हैं। इनमें से कई अपनी जान तक गंवा देते हैं। पाली क्षेत्र में तो कई चीतलों को कुत्तों ने मारा डाला। इसके बावजूद वन विभाग जंगली जीवों के लिए पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं करा रहा है।
Updated on:
05 Jun 2018 01:10 pm
Published on:
05 Jun 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
