9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनहरे रंग से सजा मां सर्वमंगला का दरबार, मां आदिशक्ति के स्वागत में भव्य पंडाल तैयार

Korba News: अश्विन माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा रविवार से नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रही है। मां आदिशक्ति की आराधना के लिए हर कोई आतुर हैं।

3 min read
Google source verification
The court of Maa Sarvamangala decorated with golden color Korba

सुनहरे रंग से सजा मां सर्वमंगला का दरबार

कोरबा। Chhattisgarh News: अश्विन माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा रविवार से नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रही है। मां आदिशक्ति की आराधना के लिए हर कोई आतुर हैं। मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित कराने को लेकर मंदिरों में भक्तों की कतार लग रही है। आस्था का केंद्र मां सर्वमंगला दरबार, मां भवानी, मां कोसगाई, मां वैष्णो दरबार, चैतुरगढ़ स्थित महिषासुर मर्दनी, मां मड़वारानी के साथ ही गली-मोहल्ले में स्थित सभी देवी मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण पर है। ज्योति कलश में बाती लगाने के साथ भक्तों के दर्शन के लिए व्यवस्था दुरूस्त करने में मंदिर प्रबंधन जुटे हुए हैं। आस्था की दीपों से मां के दरबार को जगमगाने भक्तों की मंदिरों में कतार लग रही है।

मां सर्वमंगला मंदिर में मनोकामना और आस्था के दीप के लिए अब तक आठ हजार से अधिक भक्तों पंजीयन कराया है। पंडालाें में भी तैयारी जारों-शोरों से चल रही है। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियां मां भवानी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडाल को आकार देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। शहर में कहीं प्रतिपदा से प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक आराधना की जाती है, तो कहीं छष्ठी तिथि से ढांकी की थाप पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े: ट्रेलर के फंसने से लगा जाम, स्कूल बस फंसी, लौटे बच्चे

एमपी नगर: वर्ष 1998 से मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना

एमपी नगर दशहरा मैदान में 25 साल से मां दुर्गा के नौ रुपों की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। यहां को पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। श्रीश्री दुर्गा एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्य ने बताया कि एमपी नगर वर्ष 1998 से हर साल नए स्वरूप में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है।

पुराना बस स्टैंड: वर्ष 1959 से मनाया जा रहा दुर्गोत्सव

पुराना बस स्टैंड में लगभग 64 साल से मां दुर्गा की प्रतिमा के लिए हर साल पंडाल नया व भव्य स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहता है। यहां लगभग 20 साल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस पंडाल में राष्ट्रीय कवि सुरेंद्र दुबे, कुमार विश्वास सहित अन्य कवियों ने अपनी कविताआें से लोगों ने गुदगुदाया है। इस का भव्य पंडाल तैयार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: आचार संहिता लगने के बाद भी नहीं हटे दीवारों पर लिखी अपील

रानी गेट पुरानी बस्ती: वर्ष 1979 से मां भवानी की उपासना

रानी गेट पुरानी बस्ती में 44 वर्षो से मां जगत-जननी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मां दुर्गा मंदिर के जगमगाती झालर लाइटें श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। मां दुर्गा सेवा समिति, रानी गेट, पुरानी बस्ती के सदस्य ने बताया कि मंदिर परिसर व पंडाल में वर्ष 1979 से हर साल नवरात्रि पर्व पर मां भवानी की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की जा रही है।

कोसाबाड़ी: वर्ष 1991 से भव्य पंडाल और गरबा की धूम

श्री दुर्गा एवं दशहरा उत्सव समिति, दशहरा मैदान कोसाबाड़ी 32 साल से भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। पंडाल में गरबा की धूम और रंग-बिरंगी जगमगाती झालटें श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। साथ ही विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी कराई जाती है।

प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा की परंपरा 60 से 65 साल पुरानी

जिले में प्राचीन और महल की तर्ज पर भव्य पूजा-पंडाल में मां आदिशक्ति की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा 60 से 65 साल से चली आ रही है। इसके बाद समय के साथ जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। भव्य पंडाल को प्राचीन मंदिर, महल की तर्ज पर और नए स्वरूप में साज-सज्जा की जा रही है। इस साल भी दुर्गोत्सव पर पूजा-पंडाल, स्वागत द्वार, रंग-बिरंगी और जगमगाती लाइटों की श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। भक्त मां जगत-जननी की प्रतिमा का दर्शन करने को आतुर हैं।

यह भी पढ़े: टिकट कलेक्शन के रुपए लेकर फरार होने वाला एजेंट गिरफ्तार