
Crime news
CG Crime: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हर दिन कुछ न कुछ हादसा देखने को मिलता है। कभी मर्डर तो कभी रोड हादसे से किसी न किसी मोत हो जाती है। अब ऐसे ही एक और मामला सामने आया है जिसमे पति -पत्नी के झगड़े में नाराज होकर पति ने अपने 15 दिन के नवजात बच्चे पर पेट्रोल डाल दिया। मासूम को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
CG Crime: मामला दर्री थानांतर्गत अयोध्यापुरी बस्ती का है। एक युवक ने अपनी मनपसंद लड़की से प्रेम विवाह किया है। हाल ही में उसकी पत्नी ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है। अस्पताल में ऑपरेशर करके डॉक्टर ने डिलिवरी कराई थी। नवजात बच्चे के पालन में कोई कमी न हो इसे देखते हुए मां बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। इस बीच उसका पति पहुंचा। उसने पत्नी को अपने साथ चलने के लिए कहा। पत्नी ने ऑपरेशन और बच्चे की स्थिति का हवाला देकर जाने से इंकार किया तो विवाद करने लगा।
महिला के घरवालों ने बीच-बचाव किया तब युवक आक्रोशित होकर नवजात बच्चे के अलावा अपनी पत्नी और ससुराल के चार अन्य लोगों पर भी पेट्रोल डाल दिया। इससे पहले कि वह कोई अनहोनी कदम उठाता लोगों ने उसे पकड़ लिया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Published on:
10 Sept 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
