
लगभग साढ़े 15 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया
कोरबा . पुलिस ने गांव में शराब खपाते उमरेली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन और एक स्टॉफ को गिरफ्तार किया है। दोनों लगभग साढ़े 15 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। आरोपी बाइक में शराब लेकर गांव में खपाने के लिए गए थे। रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया।
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि गांव में अवैध तरीके से शराब खपाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें ग्राम कोथारी निवासी कमलेश्वर लहरे 38 और ग्राम खरवानी निवासी हेमंत प्रसाद खांडे 21 शामिल है। दोनोंं ने क्रमश: 9.72 लीटर और 6.12 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।
दोनों विकासखंड करतला के अधीन स्थित ग्राम उमरेली की अंग्रेजी शराब दुकान में काम करते हैं। शुक्रवार को शराब दुकान से शराब की पेटी बाइक पर लोड करके गांव में खपाने जा रहे थे।
रास्ते में पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ कर तलाशी ली और शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है। शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री करने से प्रशासन के उस वादे की कलई खुल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अवैध बिक्री और बिचौलियों का कारोबार खत्म हो गया है।
--------------
तगादा से तंग आकर मितानिन ने किया आत्मदाह,गंभीर
कोरबा. महिला समूह के तगादा से परेशान होकर एक मितानिन ने आत्मदाह कर लिया। मितानिन 80 फीसदी झुलस गई है। उसे गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया है।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणी की है।
यहां रहने वाली रानू जगत ने गुरुवार रात खुद को आग के हवाले कर लिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से सिम्स रेफर किया गया है। डॉक्टर के अनुसार रानू 80 फीसदी झुलस गई है। घटना के संबंध में पुलिस ने रानू का बयान दर्ज किया है। इसमें पता चला है कि रानू ने कुछ माह पहले सीतामणी की एक महिला स्व सहायता समूह से छह हजार रुपए कर्ज लिया था।
समूह की महिलाएं रानू से ब्याज सहित 42 हजार रुपए की मांग कर रही थी। रानू इसे चुकाने में खुद को असमर्थ बता रही थी। लेकिन समूह की महिलाएं लगातार रानू पर 42 हजार रुपए के लिए दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर आत्मदाह कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रानू स्वास्थ्य विभाग के अधीन मितानिन की काम करती है।
Published on:
05 May 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
