
ये होंगे एसईसीएल के नए सीएमडी, जानें कितने उम्मीदवार थे इस दौड़ में...
कोरबा. अंबिका प्रसाद पंडा एसईसीएल के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक होंगे। पब्लिक इंटर प्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने पंडा के नाम पर मुहर लगा दी है। वे बीआर रेड्डी का स्थान लेंगे। रेड्डी की सेवानिवृत्ति के बाद से एसईसीएल में सीएमडी का पद लगभग डेढ़ माह से खाली है। गुरुवार को दिल्ली में पब्लिक इंटर प्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने एसईसीएल बिलासपुर में सीएमडी पद की दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें अंबिका प्रसाद पंडा का चयन किया गया। पंडा एसईसीएल में ही वित्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। रेड्डी की सेवानिवृत्ति के बाद से एसईसीएल सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।
पंडा ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। दि इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एकाउंटेट्स ऑफ इंडिया के फेलो सदस्य हैं। पंडा को व्यावसायिक विश्लेषक माना जाता है उन्होंने अगस्त 2013 में एसईसीएल में वित्त निदेशक का पदभार ग्रहण किया था। एसईसीएल में सेवा देने से पहले पंडा राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापट्नम स्टील प्लांट में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्हें वित्तीय योजना एवं नियंत्रक, लेखा एवं लेखा परीक्षक, कास्टिंग, बजटिंग, राजकोष व फॉरेक्स, प्रबंधन, वाणिज्य एवं कर मामले में कार्य करने का दो दशक का अनुभव है।
Read More : Big Breaking : सौ साल पुराने पेड़ के गिरने से 130 एशियन बर्ड की मौत, जानें क्या कह रहा रेंजर
फॉरेक्स प्रबंधन, यांत्रिक नियंत्रण व लागत कम करने में पंडा ने एसईसीएल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संविदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी कार्य करने का अनुभव है। पंडा छत्तीसगढ़ इस्टर्न रेलवे लिमिटेड, छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेलवे लिमिटेड के निदेशक के मंडल अध्यक्ष भी है। ईस्ट-वेस्ट कंपनी कोयला खनन से संबंधित क्षेत्रों में रेल कोरिडोर के विकास करने के लिए गठित की गई है। पंडा को चार्टर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एकॉउटेंट्स ने मोस्ट इन्फालूएंसियल, सीएफओ ऑफ इंडिया के अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
आठ उम्मीदवार थे सीएमडी की दौड़ में
अंबिका प्रसाद पंडा के अलावा सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर शरण, एसईसीएल के कार्मिक निदेशक आरएस झा, एनसीएल के तकनीकी निदेशक गुनाधर पांडे, सीसीएल के कार्मिक प्रबंधक राधाश्याम महापात्रो, डब्ल्यूसीएल के कार्मिक प्रबंधक संजय कुमार, हिन्दुस्तान सॉर्ट लिमिटेड के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक सुरिन्द्र लाल बंसल और इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, एस बालाचंद्र अय्यर ने दावेदारी पेश की थी। पंडा ने सभी को मात देकर सीएमडी का पद प्राप्त किया।
Published on:
30 Aug 2018 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
