26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : सौ रुपए देने से मना किया तो ड्राइवर को खींच कर नीचे उतारा, लात-घूसों से खूब की धुनाई, फिर इतने रुपए लूटकर फरार हुए तीन लूटेरे

घटना मानिकपुर रेल क्रासिंग पर दोपहर 2.30 बजे हुई। ट्रक सीजी 10 के 9756 का ड्राइवर सुरेश कुमार रजक रेलवे क्रासिंग पर खड़ा था।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jul 29, 2018

Breaking : सौ रुपए देने से मना किया तो ड्राइवर को खींच कर नीचे उतारा, लात-घूसों से खूब की धुनाई, फिर इतने रुपए लूटकर फरार हुए तीन लूटेरे

Breaking : सौ रुपए देने से मना किया तो ड्राइवर को खींच कर नीचे उतारा, लात-घूसों से खूब की धुनाई, फिर इतने रुपए लूटकर फरार हुए तीन लूटेरे

कोरबा. सौ रुपए देने से मना करने पर बाइक सवार तीन युवकों ने ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर पर्स से एक हजार 500 रुपए लूट लिया। लूटेरे ड्राइवर से भाड़ा पर्ची, लाइसेंस और आधार भी लूट ले गए। दिनदहाड़े हुई घटना ने सुरक्षा की पोल खोल दी है। घटना मानिकपुर रेल क्रासिंग पर दोपहर २.३० बजे हुई। ट्रक सीजी १० के ९७५६ का ड्राइवर सुरेश कुमार रजक रेलवे क्रासिंग पर खड़ा था। इस बीच बाइक पर तीन युवक आए। बाइक को रोककर सुरेश ने १०० रुपए की मांग की। सुरेश ने रुपए नहीं होने की बात कही। इससे युवक नाराज हो गए। ड्राइवर को ट्रक से खींच कर नीचे उतारा। उसकी लात घुसे से पिटाई की।

Read More : झरना में नहाने गए थे युवक, अचानक आ गया भालू, घबराए युवक गिरते-हपटते पहुंचे गांव

सुरेश के पीठ और पेट में चोटें आई है। सुरेश की जेब में हाथ डालकर युवकों ने पर्स लूट लिया। युवक बाइक से फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर ने घटना की सूचना मालिक को दी। मानिकपुर चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद ट्रक चालक सुरेश की रिपोर्ट पर तीनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 (लूट) का केस दर्ज किया है।

Read More : Election 2018 : युवाओं-महिलाओं पर भाजपा का खास ध्यान, हर तरह से जोडऩे की कवायद, किए जा रहे हैं वालेंटियर प्रोग्राम

ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि युवक सीजी 12 एजे 0335 पर सवार थे। तीनों काले रंग की टी- सर्ट पहने हुए थे। तीनों की युवकों की बातचीत में सुरेश को पता चला है कि एक युवक का नाम रोहन सांडे है। सुरेश विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के गांव सरमा का निवासी है। चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज में कोयला खाली करके कोरबा की ओर लौट रहा था। मानिकपुर रेलवे क्रासिंग के पास लूट का शिकार हो गया। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।