26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को सिलेंडर लोड ट्रक ने मारी ठोकर, दो दूर जा गिरे, एक की कुचलकर मौत

Road accident : बैंक से घर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को गैस सिलेंडर लोड ट्रक ने ठोकर मार दी।

2 min read
Google source verification
बैंक से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को सिलेंडर लोड ट्रक ने मारी ठोकर, दो दूर जा गिरे, एक की कुचलकर मौत

बैंक से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को सिलेंडर लोड ट्रक ने मारी ठोकर, दो दूर जा गिरे, एक की कुचलकर मौत

कोरबा। Road accident : बैंक से घर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को गैस सिलेंडर लोड ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर से दो युवक दूर जा गिरे, जबकि बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। दो युवकों को गंभीर चोटें आई है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक मौके से भाग निकला। घटना कटघोरा-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर पाली थानाक्षेत्र के ग्राम घुईचुंआ के समीप घटी।


यह भी पढ़ें : पांच साल में नो रोड, नो बिजली... ग्रामीण बोले- इस बार नो वोट, कोई भी पार्टी के नेता गांव में न आएं

जटगा नवापारा में बाबूलाल निवास करता था। वह सुरका सपलवा में रहने वाले अपने दो मित्र किताब सिंह और कारीमाटी निवासी रागी कुमार के साथ रकम आहरण करने पाली आया था । वे तीनों पाली में काम निपटाकर जटगा चले गए, जहां से वापस पाली की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलके 7132 के चालक ने एचएफ डीलक्स बाइक को ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक के पीछे बैठे किताब सिंह और रागी कुमार छिटककर दूर जा गिरे। जबकि बाइक चला रहा बाबूलाल पहिया के नीचे आ गया। घटना में मौके पर ही बाबूलाल की मौत हो गई । सूचना मिलते ही पाली पुलिस घटनास्थल पहुंची। घायल दोनों ग्रामीणों को अस्पताल रवाना कर दिया।

हाइवे पर तीनपहिया सवारी, तेज रफ्तार

मौत की वजह बन रही हाइवे बनने के बाद कटघोरा से बिलासपुर के बीच सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। दरअसल सड़क बनने के बाद रफ्तार का एक ओर कहर देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर अब भी ग्रामीण बाइक पर तीन सवारी चल रहे हैं। हेलमेट का उपयोग नहीं किया जा रहा है। शार्टकर्ट के चक्कर में ग्रामीण विपरित दिशा में भी चलते हैं।