2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरी बार जारी हुई अद्र्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी, इसमें भी तैयारी अधूरी

कोरबा. जिले में शिक्षा की व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राएं और अभिभावक परेशान हैं। इस सत्र में सभी चीजें सामान्य होने के बाद भी सरकारी स्कूलों के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक कक्षाओं की अद्र्धवार्षिक परीक्षा शुरू नहीं हुई है। इसके लिए हाल में विभाग ने दूसरी समय सारणी जारी किया है। परीक्षा 12 जनवरी से प्रारंभ होगी, लेकिन प्रश्न पत्र अभी तक स्कूलों तक नहीं पहुंच पाई है। इसके पहले दिसंबर में समय सारणी जारी किया गया था। अधूरी तैयारी की वजह से परीक्षा नहीं हुई थी।

2 min read
Google source verification
दूसरी बार जारी हुई अद्र्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी, इसमें भी तैयारी अधूरी

दूसरी बार जारी हुई अद्र्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी, इसमें भी तैयारी अधूरी

कोरबा. जिले में कुल 2013 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल संचालित हैं। कोरोना महामारी के बाद से तीन साल बाद बच्चों की ऑफलाइन परीक्षाएं हो रही है। इसमें भी विभाग की ओर से विलंब किया जा रहा है।

गाइडलाइन के अनुसार अद्र्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर माह में पूरी हो जानी चाहिए थी। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से समय सारणी भी जारी की गई थी, लेकिन समय पर न तो प्रश्न पत्र छप सके और न ही तैयारी पूरी हो पाई। इस कारण परीक्षा स्थगित हो गई। जबकि स्थगित होने की जानकारी प्रधान पाठक और शिक्षकों को एक दिन पहले तक भी नहीं थी। इधर छात्र-छात्राओं की तैयारी लगभग पूरी थी।

हाल ही में विभाग ने एक बार अद्र्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी किया है, लेकिन विकासखंड और स्कूलों में अब तक प्रश्न पत्र नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में एक बार फिर शिक्षक व प्रधान पाठक अद्र्धवार्षिक परीक्षा को लेकर असमंजस में हंै। इस तरह की अव्यवस्था से छात्र-छात्राएं और अभिभावक परेशान हैं।

बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा विभाग के पास फंड की कमी की वजह से समस्या सामने आ रही है। राज्य शासन से फंड जारी नहीं हुआ था। इस कारण दिसंबर में जारी हुई समय सारणी स्थगित करना पड़ा था। हालांकि इस बार शासन की ओर फंड आ गई है।

वार्षिक परीक्षा में भी हो सकता है विलंब
शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के अनुसार अद्र्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर माह में पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन जनवरी माह के एक सप्ताह बीत जाने के बाद समय सारणी जारी किया गया है। इस परीक्षा में देरी होने से वार्षिक परीक्षा और उसकी तैयारी में छात्र-छात्राओं को परेशानी होगी। इससे संभावना जताई जा रही है। वार्षिक परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अपै्रल में होगी।

दो दिनों के भीतर व्यवस्था पूरी करने की चुनौती
परीक्षा में दो दिन शेष है। ऐसे में दो दिनों के भीतर सभी 2013 स्कूलों में प्रश्न पत्र वितरण करने की चुनौती विभाग के सामने हैं। क्योंकि कई स्कूल मुख्यालय से लगभग 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विभाग की ओर से प्रश्न पत्र वितरण को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।

12 से 19 जनवरी तक चलेगी परीक्षा
जिला शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों के अद्र्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी किया है। परीक्षा 12 जनवरी से प्रारंभ होगी। यह 19 जनवरी तक चलेगी। कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक की परीक्षा दो घंटे की होगी। पूर्व माध्यमिक अंतर्गत कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक की परीक्षा तीन घंटे की होगी।