
टीएल मीटिंग में भड़के कलेक्टर, एसईसीएल अधिकारी को किया बाहर, जानिए क्या थी वजह...
कोरबा. मंगलवार को कलेक्टर की टीएल मीटिंग को लेकर दिन भर प्रशासनिक हलकों में चर्चा गरम रही। दरअसल कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने इस टीएल मीटिंग में समीक्षा के दौरान जब लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा की, तो पता चला कि एसईसीएल के अधिकारी आधी-अधूरी जानकारी के साथ आए हैं जबकि कलेक्टर ने पूर्व में ही पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहते रहे हैं।
मीटिंग में कलेक्टर को सार्वजनिक एवं निजी उपक्रमों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान एसईसीएल कोरबा के अधिकारी एपी सिंह लंबित प्रकरणों की जानकारी सही-सही नहीं दे पाए। ऐसे में कलेक्टर बेहद नाराज हो गए और उन्होंने एसईसीएल अधिकारी एपी सिंह को बैठक से बाहर भेजकर संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने बालको, एसईसीएल दीपका के अधिकारियों द्वारा अधूरी जानकारी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्मचारियों की डाटा एंट्री के साथ शेष विभाग प्रमुखों के प्रमाण पत्र शीघ्र ही जमा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मतदाता सूची में त्रुटियां सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और हितग्राहियों के द्वारा दिए गए फ ीड बैक के आधार पर आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि चैतमा, पाली सड़क मार्ग में बारिश की वजह से बने गड्ढे की शीघ्रता से मरम्मत कार्य कराएं। उन्होंने एसडीएम कटघोरा के साथ मार्ग का निरीक्षण करने ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। बैठक में निगम आयुक्त रणवीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल आदि उपस्थित थे।
बैठक में नहीं आए इण्डियन ऑयल के अधिकारी, जारी होगा नोटिस
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के उपक्रमों के जिम्मेदार अधिकारियों से विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में इण्डियन ऑयल सहित अन्य कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बालको कंपनी द्वारा चिमनी के माध्यम से विसर्जित हानिकारक गैस संबंधी शिकायत के मामले में पर्यावरण संरक्षण अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने लैंको प्रबंधन अंतर्गत फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा जमीन संबंधी प्रकरण पर एसडीएम कोरबा को जांच करने के निर्देश दिए।
Published on:
29 Aug 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
