10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालको अस्पताल में डेंगू के चार मरीज संदिग्ध, दो को किया गया रायपुर रेफर

- बालको अस्पताल द्वारा इन मरीजों का सघन उपचार किया जा रहा है, ये सभी मरीज किसी न किसी काम से भिलाई गए हुए थे

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Aug 28, 2018

बालको अस्पताल में डेंगू के चार मरीज संदिग्ध, दो को किया गया रायपुर रेफर

बालको अस्पताल में डेंगू के चार मरीज संदिग्ध, दो को किया गया रायपुर रेफर

कोरबा. बालको अस्पताल में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। इनमें से दो मरीज को रायपुर रेफर कर दिया गया है। एक मरीज ठीक हो चुका है जबकि एक महिला की अब भी इलाज जारी है। डेंगू के अब तक जिले में एक दर्जन संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। हालांकि इसमें से अधिकांश की रिपोर्ट पहले स्क्रीनिंग टेस्ट में पॉजिटिव आई थी, जो कि बाद में निगेटिव आई। ऐसे मरीजों को सामान्य बुखार था।

बालको के अस्पताल में पिछले एक सप्ताह के भीतर ऐसे चार मरीज भर्ती हुए। जिनमें प्राथमिक तौर पर डेंगू के लक्षण पाए गए। इनमें से दो मरीजों को रायपुर रेफर किया जा चुका है। जबकि एक मरीज ठीक हो चुका है। वहीं एक महिला की इलाज अब भी बालको अस्पताल में चल रहा है। हालांकि इसकी प्राथमिक रिपोर्ट पॉजिटिव जरूर आई है, लेकिन फाइनल रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

बालको अस्पताल द्वारा इन मरीजों का सघन उपचार किया जा रहा है। ये सभी मरीज किसी न किसी काम से भिलाई गए हुए थे। भिलाई से लौटने के बाद इनको तेज बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर दीपका में सीआईएसएफ के जवान को डेंगू की शिकायत थी। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

~ये सभी मरीज भिलाई से लौैटे थे। प्राथमिक जांच में डेंगू पॉजिटिव आया था। एक महिला अभी भर्ती है, उसका इलाज किया जा रहा है। फाइनल रिपोर्ट अब तक नहीं आई है- डॉ. विवेक सिन्हा, सीएमओ, बालको अस्पताल।

डेंगू रोग के कारण, रोकथाम एवं उपचार पर जागरूकता कार्यक्रम
एनटीपीसी कोरबा में भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 27 व 28 अगस्त को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय क्र. 02 व सरस्वती शिशु मंदिर प्रगति नगर के लगभग 2500 बच्चों को डेंगू रोग के कारण, रोकथाम एवं उपचार पर जागरूक करने के लिए कायक्रम आयोजित किया गया। एनटीपीसी चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके चौधरी ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विद्यार्थियों को डेंगू रोग पर विस्तार से जानकारी दी एवं रोग पर बच्चों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का जवाब दिया। कार्यक्रम में डेंगू रोग संबंधी समस्त जानकारी से युक्त पंपलेेट भी विद्यार्थियों के बीच वितरित किया गया।