10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मार्ग पर गड्ढे नहीं और ना ही भरा है पानी, पर हो जाएं सतर्क नहीं तो गंवानी पड़ सकती है जान, पढि़ए खबर…

- सर्वमंगला पुल से गेवरा मार्ग, बुधवारी बायपास, दर्री मार्ग, उरगा मार्ग में अधिक खतरा रहता है

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Aug 28, 2018

इस मार्ग पर गड्ढे नहीं और ना ही भरा है पानी, पर हो जाएं सतर्क नहीं तो गंवानी पड़ सकती है जान, पढि़ए खबर...

इस मार्ग पर गड्ढे नहीं और ना ही भरा है पानी, पर हो जाएं सतर्क नहीं तो गंवानी पड़ सकती है जान, पढि़ए खबर...

कोरबा. शहर के मुख्य मार्गों पर मवेशियों ने कब्जा जमा लिया है। दो लेन वाली सड़क से बाइक निकालना मुश्किल हो गया है। बीच सड़क में बैठे व घूम रहे मवेशियों के कारण राहगीर रोज हादसे का शिकार हो रहे हंै। इधर विभाग मवेशियों को बीच सड़क से हटाने में नाकाम साबित हो रहा है, लेकिन कांजीहाऊस में भेजने कोई पहल नहीं की जा रही है।

शहर के मुख्य मार्ग सुनालिया चौक से स्टेशन मार्ग, पावर हाऊस रोड, टीपी नगर, बुधवारी बाजार, घंटाघर से निहारिका रोड, कोसाबाड़ी, वीआईपी मार्ग सहित अन्य मुख्य सड़क पर रोजना राहगीरों का आवागमन होता है। सुबह से लेकर देर रात तक इन मार्गों में लोगों की भागम-भाग रहती हैं।

लोग सुबह आफिस व दुकान के लिए घर से निकलते हैं, लेकिन शहर की रफ्तार मवेशियों के कारण धीमी हो रही है। मवेशी बीच सड़क पर बैठे हुए रहते हैं फिर विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन के सामने मवेशी के अचानक आ जाने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्घटनाओं में कई बार वाहन चालकों को जान भी गंवानी पड़ी है।

इन मार्गों में अधिक खतरा
सर्वमंगला पुल से गेवरा मार्ग, बुधवारी बायपास, दर्री मार्ग, उरगा मार्ग में अधिक खतरा रहता है। इन मार्गों में मवेशी बीच सड़क पर बैठे रहते हैं। जिससे लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। मार्ग में कोयला से लदी भारी वाहनों का दबाव बना रहता है। मवेशियों के कारण कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

इसलिए खुले में छोड़ देते है मवेशी
बारिश के मौसम में मालिक अपने मवेशियों को जानबूझकर खुले में छोड़ देते हैं। बारिश के मौसम में गंदगी अधिक होती है वहीं साफ-सफाई करने से बचने मवेशी मालिक खुले में मवेशी को छोड़ देते हैं।

मवेशी मालिकों पर नहीं हो रही कार्रवाई
मवेशी मालिकों की लापरवाही पर विभाग लगाम नहीं कस रही है। जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। वहीं विभाग खुले में विचरण कर रहे मवेशियों को कांजीहाऊस में भेजना उचित नहीं समझ रहा है।