
Toll Plaza: भारतमाला परियोजना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 130 पर पथरापाली से कटघोरा के बीच निर्माण किया जा रहा है। इसकी कुल लम्बाई 39.3 किलोमीटर लंबी है। राजमार्ग 130 पर स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से लिम्हा टोल प्लाजा तक चार लेन खंड की लम्बाई 61 किलोमीटर है।
लिम्हा टोल प्लाजा से मदनपुर टोल प्लाजा तक की शेष चार लेन सड़क की दूरी 31 किलोमीटर है। पथरापाली - कटघोरा खंड की कुल लम्बाई 39.3 किलोमीटर से केवल 31.08 किलोमीटर के लिए मदनपुर टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
एनएच के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग फीस नियम, 2008 खण्ड 8 (2) में 60 किलोमीटर के भीतर टोल प्लाजा स्थापना हेतु प्रावधान है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के उसी सेक्शन पर और एक ही दिशा में साठ किलोमीटर की दूरी के भीतर कोई अन्य पथपर प्लाजा स्थापित नहीं किया जाएगा। परंतु जहां निष्पादन प्राधिकारी आवश्यक समझे, वहां वह लेखबद्ध किए जाने वाले कारणों से, साठ किलोमीटर की दूरी के भीतर कोई अन्य पथकर प्लाजा स्थापित कर सकेगा या स्थापित करने के लिए रियायतग्राही को अनुज्ञान कर सकेग।
परंतु ऐसा पथकर प्लाजा दूसरे पथकर प्लाजा से साठ किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थापित किया जा सकेगा, यदि ऐसा पथकर प्लाजा स्थायी पुल, उपमार्ग या सुरंग की लिए फीस के संग्रहण के लिए है। इस आधार पर सक्षम प्राधिकारी / निष्पादन अधिकारी की ओर से 27 नवंबर 2019 को स्टैंडिंग फाइनैंस कमिटी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की बैठक में अनुमोदन पश्चात् पथरापाली- कटघोरा खंड चैनेज संख्या पर मदनपुर टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग फीस (दरों का अवधारण और संग्रहण) नियम, 2008 के अनुसार टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के अंतर्गत निवासरत वाहन चालकों द्वारा संबंधित टोल प्लाजा में वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर निर्धारित शुल्क पर मासिक पास प्राप्त किया जा सकता है।
पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने हाइवे पर 60 किलोमीटर के भीतर दो टोल टैक्स बनाए जाने की बड़ी आपत्ति की। इसके खिलाफ गोंडवाना के कार्यकर्ता एक हो गए। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद एनएचआई हरकत में आया है।
Published on:
29 Jun 2024 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
