11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालक को आई झपकी, पुल की रेलिंग में अटकी चालक-परिचालक की जान

ट्रेलर को हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम धौराभाठा निवासी जनकराम गोंड़ (24 वर्ष) चला रहा था।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 04, 2018

चालक को आई झपकी, पुल की रेलिंग में अटकी चालक-परिचालक की जान

चालक को आई झपकी, पुल की रेलिंग में अटक गया कोयला लोड ट्रेलर, वरना हो जाती अनहोनी

हरदीबाजार. हरदीबाजार पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर स्थित पुल में शनिवार की देर रात्रि एक कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक सीजी10सी 6352 अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रेलर रेलिंग में जाकर अटक गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यदि ट्रेलर पुल से नीचे गिर जाती तो मामला गंभीर हो सकता था।

ट्रेलर को हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम धौराभाठा निवासी जनकराम गोंड़ (24 वर्ष) चला रहा था। उसने बताया कि शनिवार की रात्रि वह दीपका से कोयला लोड कर अकलतरा के लिए निकला था। हरदीबाजार के करीब पहुंचते ही उसे झपकी आ गई और उसका नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और वाहन विपरीत साइड में जाकर पुल की रेलिंग से टकराकर फंस गई। घटना शनिवार रात्रि करीब दो बजे घटित हुई।

Read More : आंधी में उखड़ा सभा का टेंट, नौ लोग आए चपेट में, अस्पताल में हुए दाखिल
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग में दिन-रात यातायात का दबाव बना रहता है। सैकड़ों भारी वाहन दीपका से कोयला लेकर अपने गंतव्य के लिए निकलती है। वाहन मालिक और चालक अधिक ट्रीप लगाने के चक्कर 24 घंटे ड्यूटी करते हैं और वाहनों को तेज गति से दौड़ाया जाता है। शरीर को आराम व नींद पूरी नहीं होने से चालकों को कई बार झपकी आ जाती है, इससे गंभीर हादसे घटित होते हैं। इससे पूर्व भी कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है इसके बाद भी न तो वाहन मालिक, चालक और न ही यातायात पुलिस ध्यान दे रही है। कई वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।

वहीं दूसरी ओर पाली नगर पंचायत के पोड़ी चौक पर रविवार शाम चार बजे एक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में दाखिल कराया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार शिवशंकर पिता गेंदराम (25वर्ष) निवासी सुखेना थाना बेलगहना अपने बड़े भाई रामशरण के सैला स्थित ससुराल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था। जहां वह अपने परिचित लव कुमार निवासी पटपरा के साथ प्लेटिना बाइक क्रमांक सीजी-12एटी-2907 से पाली कुछ सामान लेने आया हुआ था। जहां से वापस ग्राम सैला लौट रहे थे कि इसी बीच पोड़ी चौक (व्यवहार न्यायालय के समीप) विपरीत दिशा से आ रही सोल्ड टै्रक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक शिवशंकर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में मौत हो गई, जबकि लव कुमार का इलाज जारी है।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इस दुर्घटना का कारण अति व्यस्त पोड़ी चौक पर सड़क किनारे छोटी-छोटी दुकानों का संचालन और नाली निर्माण में प्रयुक्त होने वाले मटेरियल एवं उसके मलबा का ढेर होना है। इससे यातायात बाधित हो रहा है।