scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा पर निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर… | Travelers attention please | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा पर निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर…

locationकोरबाPublished: Nov 09, 2019 11:24:54 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

Railway: रेलवे प्रशासन (Railway administration) ने सात दिनों तक अलग-अलग तिथियों पर कई गाडिय़ों को रद्द कर दिया है। इस हफ्ते यात्रियों को सफर के दौरान काफी परेशानी होगी। इसे लेकर यात्रियों (Passengers) व लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा पर निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा पर निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर…

कोरबा. रेलवे प्रशासन (Railway administration) ने एक सूचना जारी की है। इसमें 17 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों पर मेमू, पैसेंजर व हसदेव एक्सप्रेस (Hasdev Express) रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने इस बार ट्रेनों के रद्द होने की वजह चुचुहियापारा अंडरब्रिज फाटक में बॉक्स स्थापित किया जाना बताया है। इस दौरान 10, 11, 13 व 16 नवंबर को ब्लॉक लिया जाएगा। कार्य के दौरान रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द किया है। इसमें 11 ट्रेनें कोरबा की है। रायगढ़ रूट की चार ट्रेनों को गंतव्य स्थान से पहले बिलासपुर व रायपुर से समाप्त कर दी जाएगी।
इसके अलावा चांपा से होकर गुजरने वाली कई गाडिय़ों को चार से पांच घंटे के लिए रिशेड्यूल करने की सूचना जारी की है। एक ओर दिवाली त्योहार के बाद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। सड़कों की स्थिति पहले से ही खराब है। कोरबा-चांपा मार्ग उखड़ गया है। लोग ट्रेन से ही सफर करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
हाथी दांत की तस्करी : ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, हाथी दांत के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इस दिन ये ट्रेनें रहेगी रद्द
10 नवंबर- हसदेव एक्सप्रेस (18801), हसदेव एक्सप्रेस (18804), गेवरा रायपुर पैसेंजर (58203), मेमू लोकल (68734) एवं (68733)
12 नवंबर- रायपुर-गेवरा पैसेंजर (58204)
13 नवंबर- हसदेव एक्सप्रेस (18803), हसदेव एक्सप्रेस 18802, रायपुर-गेवरा पैसेंजर (58203), (58734) एवं (68733) मेमू लोकल
16 नवंबर- हसदेव एक्सप्रेस (18802), मेमू लोकल 68746, 68734, 68733, 68732 व 68731
17 नवंबर- हसदेव एक्सप्रेस (18803), मेमू लोकल (68745)

-चुचहियापारा के पास अंडर ब्रिज का काम किया जा रहा है। इस वजह से अलग-अलग दिन मेमू, पैसेंजर व हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। एके साहू, मुख्य स्टेशन मास्टर, कोरबा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो