
Maithili Thakur: आज महाशिवरात्रि है। आज से दो दिवसीय पाली महोत्सव शुरू हो रहा है। इसमें प्रस्तुति देने के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर, वॉलीवुड सिंगर शान, छत्तीसगढ़ के कलाकार दिलीप षड़ंगी और सुनील सोनी आएंगे।
आयोजन के पहले दिन मिथिलांचल की रहने वाली लोक गायिका मैथली ठाकुर का कार्यक्रम संपन्न होगा। पाली महोत्सव में इस कार्यक्रम के लिए मैथली पहली बार कोरबा जिले में पहुंच रहीं हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हर साल महाशिवरात्रि पर पाली में पाली महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
इसमें छत्तीसगढ़ और इसके बाहर से कलाकारों को कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है। इस बार कार्यक्रम के पहले दिन 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कलाकार सुनील सोनी शाम 6.30 बजे से कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। लगभग दो घंटे तक उनकी ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद रात 8.30 बजे से लोक गायिका मैथली ठाकुर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगीं। मैथली भोजपुर और मैथली के अलावा अन्य भाषाओं में लोक गीतों का गायन करती हैं और उन्हें इसके लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 27 फरवरी को छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार दिलीप षड़ंगी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। उनका कार्यक्रम गुरुवार शाम 6.30 बजे से आयोजित किया गया है। इसके बाद रात 8 बजे से बॉलीवुड सिंगर शान अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। दो दिवसीय पाली महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। इसके लिए नगर पंचायत पाली के गांव केराझरिया में कार्यक्रम स्थल बनाया गया है।
Updated on:
26 Feb 2025 03:42 pm
Published on:
26 Feb 2025 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
