
सात साल के दो मासूम बच्चों की लाश कुंआ में मिली, हत्या या हादसा कारण तलाश जुटी पुलिस
कोरबा. घर के बाहर से लापता दो मासूम बच्चों की लाश कुंआ में मिली है। बच्चों की मौत (Death) का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस को आशंका है कि डूबने से मौत(Death) हुई होगी। हालांकि परिवार ने बच्चों के हत्या की आशंका जताई है। पुलिस से जांच की मांग की है।
घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत ग्राम ढोढ़ीपारा की है। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम ढोढ़ीपारा के नया नेहरू नगर भैस खटाल इलाके में रहने वाले नारायण चौहान का पुत्र सात वर्षीय पुत्र आकाश चौहान और देवा चौहान की पुत्री नेहा चौहान घर के बाहर खेल रहे थे। इसबीच लगभग साढ़े सात बजे दोनों बच्चे घर से बाहर से लापता हो गए। देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिवार वालों ने दोनों की तलाश चालू की। खोजबीन करते हुए परिवार के लोग एक कुंआ के पास पहुंचे। कुंआ के बाहर एक चप्पल पड़ा था। दूसरा चप्पल कुंआ में गिरा था। पानी के उपर चप्पल तैर रहा था। लोगों को आशंका हुई। कुंआ में रस्सी के सहारे कांटा डालकर पतासाजी की। बच्चे की लाश कांटा मेंं फंसकर पानी के उपर आ गई। दूसरे बच्चे की लाश भी पानी से बरामद हुई। रात लगभग 11 बजे दोनों को कुंआ से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चे पास के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते थे।
आर्थिक रूप से कमजोर है परिवार
नारायण चौहान उरगा थाना क्षेत्र के गांव कोड़ा उमरेली का निवासी है। परिवार के साथ देवा चौहान के घर किराए के मकान में रहता है। दोनों का आंगन एक है। दोनों के बच्चों शुक्रवार की शाम एक साथ खेल रहे थे। नारायण पेशे से राजमिस्त्री है। उसकी पत्नी भी रोजी मजदूरी करती है। देवा का परिवार भी आर्थिक रूप से कमजोर है।
लडक़ी की मां ने जताई हत्या की आशंका
सात साल की बच्ची नेहा की मां प्रीति ने अपनी बेटी और किराएदार के पुत्र आकाश की मृत्यू को एक व्यक्ति को दोषी बताया है। प्रीति ने एक युवक को हत्या का संदेह जताया है। बताया है कि उस व्यक्ति के साथ पहले से विवाद चल रहा है। संदेही का हिरासत मेें लेकर पुलिस ने पूछताछ की है। लेकिन बच्चों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।
घर में मातम, बस्ती में सन्नाटा
दोनों बच्चों की मौत (Children's death) से परिवार ने मातम है। बस्ती में सन्नाटा पसरा है। शनिवार सुबह दोनों बच्चों की लाश का जिला अस्पताल की मरच्यूरी में पोस्टमार्टम किया गया। बच्चों के परिजन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Chhattisgarh Death से जुडी ख़बरें यहाँ पढ़िए
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Korba News की सारी खबरें
Published on:
13 Jul 2019 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
