24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक की ठोकर से स्वीफ्ट कार के परखच्चे उड़े, कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत

- बिलासपुर के रास्ते सूरजपुर की ओर जा रहे थेे युवक

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jul 01, 2018

ट्रक की ठोकर से स्वीफ्ट कार के परखच्चे उड़े, कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रक की ठोकर से स्वीफ्ट कार में सवार पटवारी और उसके मौसेरे भाई की दर्दनाक मौत

कोरबा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १११ पर पाली थाना क्षेत्र में चैतमा के पास हुए खूनी हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों कार में सवार होकर बिलासपुर के रास्ते सूरजपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया। दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले में एक युवक बिलासपुर के सीपत में पटवारी था।

दुर्घटना शनिवार शाम लगभग ५.३० बजे हुई। स्वीफ्ट कार सीजी २९ ए ४७५८ बिलासपुर के रास्ते सूरजपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में बिलासपुर- अंबिकापुर राजमार्ग पर चैतमा घाटपार बरभांठा के पास कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक सीजी ०७ एके ७२२९ के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। स्वीफ्ट कार इंजन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों युवक कार में दब गए।

Read More : मानिकपुर चौकी में घुसकर हवलदार से धक्का-मुक्की करना छत्तीसगढिय़ां क्रांति सेना के पदाधिकारियों को पड़ा महंगा

राहगिरों ने हादसे की सूचना चैतमा चौकी को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर जमा हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन कार का दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा को तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। एक युवक की पहचान राजकुमार मिन्ज ३८ से की गई है। वह जशपुर जिले का मूल निवासी था। सीपत में पटवारी के पद पर कार्यरत था। मरने वाला दूसरा युवक कार का चालक है। उसकी पहचान नीतिश मिंज २६ से की गई है। नीतिश, राजकुमार के मौसी का लड़का था। दोनों सूरजपुर के श्रीनगर जा रहे थे।

पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार सूरजपुर निवासी अनिल रोज मिंज की है। घटना कैसे हुई? यह स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि कार की रफ्तार काफी अधिक थी। घाटपार बरभांठा के पास कार से चालक का नियंत्रण हट गया। कार सड़क के दूसरे ओर चल गई। विपरिता से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर भागने लगा। लेकिन स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया है।

दो दिन में चार लोगों की मौत
जिले की सड़के सफर के लिए कितनी सुरक्षित है? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो दिन में चार लोगों की मौत खूनी हादसे में हुई है। शुक्रवार को बोलेरो ने उरगा थाना क्षेत्र में ग्र्राम कथरीमाल के पास बाइक को ठोकर मार दिया। इसमें ललीता बाई कुम्भकार की मौत हो गई थी। उसका पुत्र सुनील और एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी दिन ढेलवाडीह सुतर्रा मार्ग पर ललमटिया के पास सड़क हादसे में एसईसीएल के सुरक्षा गार्ड रामेश्वर यादव की मौत हो गई थी। इसके एक दिन पहले कुसमुंडा बरमपुर के पास ट्रेलर की ठोकर से शशि मिलन नाम की महिला मारी गई थी। उसके पुत्र को चोटेें आई थी।