18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी ने 67 में 13 वर्तमान व 9 पूर्व पार्षद पर फिर जताया भरोसा, टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध एक कार्यकर्ता ने अपने आप को कमरे में किया बंद, फिर…

Urban body elections 2019 : टिकट घोषणा के बाद से ही प्रत्याशी चुनाव जीतने रणनीति तैयार करने लगे हैं, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं में टिकट नहीं मिलने से निराशा भी है। एक क्षुब्ध कार्यकर्ता ने तो अपनेआप को कमरे में बंद कर लिया। फिर...

2 min read
Google source verification
पार्टी ने 67 में 13 वर्तमान व 9 पूर्व पार्षद पर फिर जताया भरोसा, टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध एक कार्यकर्ता ने अपने आप को कमरे में किया बंद, फिर...

पार्टी ने 67 में 13 वर्तमान व 9 पूर्व पार्षद पर फिर जताया भरोसा, टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध एक कार्यकर्ता ने अपने आप को कमरे में किया बंद, फिर...

कोरबा. भाजपा ने नगर निगम के ६६ प्रत्याशियों की सूची जारी की। पार्टी ने अपने १३ वर्तमान पार्षदों पर फिर से भरोसा जताया है, जबकि नौ पूर्व पार्षद हंै जिनको एक बार फिर से मैदान में उतारा गया है। इसके साथ ही चार सिटिंग पार्षदों की टिकट भी काट दी गई है। वहीं तीन वार्डों में पैराशुट प्रत्याशी भी उतारे गए हैं।

वर्तमान पार्षदों मेें से ५ ऐसे पार्षद है जिनके पति या फिर पत्नी को उस वार्ड से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है। इसके आलावा ऐेसे प्रत्याशी जो पिछली बार हार चुके थे। उनको इस बार फिर से मौका दिया गया है। उर्वशी राठौर, विजय साहू पिछली बार हार गए थे। उनको उसी वार्ड से चुनाव में उतारा गया है।

Read More: विधायक ने पहले ससुर को बनाया एल्डरमैन, अब साले को दिलवाया पार्षद का टिकट, ये भी जानें...

भाजपा ने सिर्फ काशीनगर वार्ड से प्रत्याशी तय नहीं किया है। यहां से भाजपा के एक दिग्गज नेता को पैराशुट प्रत्याशी बनाकर मैदान मेंं उतारने की तैयारी है, लेकिन पार्टी पहले कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अपना पत्ता खोलेगी। प्रत्याशी चयन में वर्तमान के साथ-साथ पूर्व पार्षदों को भी ज्यादा तवज्जो दिया गया है। पूर्व संसदीय सचिव के भाई नरेंद्र देवांगन को कोहडिय़ा वार्ड से व आरएसएस के सहायक संघ संचालक व कोषाध्यक्ष रहे दिवंगत रविंद्र चौरसिया की बेटी रीतु चौरसिया को वार्ड 13 से प्रत्याशी तय किया गया है।

पूर्व महापौर लांबा के कार्यकाल में एमआईसी सदस्य सहित आठ पार्षदों को टिकट दिया गया है। इससे यह साफ है कि टिकट तय करने में जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, नेता प्रतिपक्ष योगेश जैन समेत महामंत्री तरूण मिश्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Read More: Election News

पार्टी ने 29 महिला प्रत्याशियों को उतारा
भाजपा ने इस बार महिलाओं को सबसे अधिक टिकट दिया है। कुल 21 वार्ड महिलाओंं के लिए आरक्षित थे। पार्टी ने मुक्त वार्डों से भी महिलाओं को टिकट दिया है। 67 में से 29 जगह महिलाओं को भाजपा ने टिकट दिया है।

इनकी काटी गई टिकट
भाजपा ने अपने चार पार्षदों की टिकट को काटा है। आरक्षण के बाद टिकट की आस लिए बैठे इन पार्षदों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। पार्टी ने विनीता द्विवेदी, संजय सूर्यवंशी, अंजू गिलहरे, नेमा देवांगन का टिकट काटा गया है।

इन पूर्व पार्षदों को दोबारा मिला मौका
32- अजय गोंड
31- अनिता यादव
14- मुकेश बग्गा
03- संजूदेवी राजपूत
06- ज्योति पांडे
07- बंशीलाल महिलांगे
12- टीकम राठौर
23- प्रवीण रत्नपारखी
51- बुधवार साय

जानें, भाजपा के प्रत्याशियों में महापौर के दावेदार किन वार्डों से आजमाएंगे हाथ
वार्ड -प्रत्याशी
01- भोजराम राजवाड़े
08- सुफल दास
12- टिकम राठौर
14- मुकेश बग्गा
38- गजेन्द्र मानसर

टिकट नहीं मिलने पर दावेदार ने कमरे में अपने आप को किया बंद
टिकट नहीं मिलने पर कहीं कार्यकर्ता बगावत करने में आतुर दिख रहे हैं तो कुछ इतने क्षुब्ध हैं कि अपने आप को कमरे में बंद कर ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकाला गया। कोरबा निगम क्षेत्र के घुड़देवा वार्ड से युवा मोर्चा बांकीमोंगरा मंडल का महामंत्री धीरेन्द्र मानिकपुरी ने टिकट मांगी थी। मंगलवार की रात जारी सूची में ओम कुमार पटेल को टिकट दिया गया। इससे धीरेन्द्र रात से क्षुब्ध हो गया था। किसी से बात नहीं कर रहा था। परिजनों ने अनहोनी की आंशका में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाला गया।