
कोरबा . वेदांता समूह बालको में पांच लाख 10 हजार टन वार्षिक एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता का नया स्मेल्टर प्लांट लगाएगा। इस पर कंपनी छह हजार 387 करोड़ रुपए निवेश करेगी। प्रबंधन ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए भेजा था। इसकी सिद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। पब्लिक हियरिंग (पर्यावरणीय जनसुनाई) कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है। संभावना है कि नए स्मेल्टर के लिए मार्च या अप्रैल में सुनवाई हो।
वेदांता समूह कोरबा स्थित भारत एम्ल्यूमिनियम संयंत्र के विस्तार की तैयारी में जुटा है। समूह एक नया स्मेल्टर प्लांट स्थापित करना चाहता है। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता पांच लाख 10 हजार टन होगी। समूह की ओर से प्रशासन को बताया गया है कि नए स्मेल्टर प्लांट लगाने के लिए छह हजार 387 करोड़ रुपए का निवेश कोरबा में करेगी। प्लांट बालको के जमीन पर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए नए जमीन को अधिग्रहित करने की जरूरत नहीं होगी।
वेदांता समूह ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग विभाग को सौंपा है। प्रोजेक्टर रिपोर्ट को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। अब पर्यावरणीय जन सुनवाई कराने की तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि मार्च या अप्रैल में नए स्मेल्ट के लिए पर्यावरणीय जन सुनवाई हो सकती है। इसके लिए बालकोनगर स्थित एक स्कूल को चिन्हित किया गया है। कलेक्टर कार्यालय से जन सुनवाई कराने की तिथि निर्धारित होगी। इसके बाद प्रशासन जनसुनवाई कराएगा। इस पर होने वाली दावा आपत्ति की सूची तैयार की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को भेजी जाएगी।
अभी एल्यूमिनियिम उत्पादन 5.70 लाख टन
वर्तमान में बालको में दो स्मेल्टर प्लांट है। स्मेल्टर नंबर- 2 की वार्षिक उत्पादन क्षमता ढाई लाख टन प्रतिवर्ष है। स्मेल्टर तीन से 3.20 लाख टन एल्यूमिनियम का उत्पादन किया जाता है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए स्मेल्टर निर्माण शुरू होगा। नए स्मेल्टर का निर्माण होने के बाद कंपनी की एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। समूह के कोरबा स्थित संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख को पार हो जाएगा। बालको प्रबंधन ने इसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से जुड़ा मामला बताकर टिप्पणी करने से इनकार किया।
Published on:
27 Feb 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
