कोरबा. ट्रांसपोर्ट नगर में रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक का नाम सुनील कुमार उर्फ मुंडा बताया जा रहा है, जो चिमनीभ_ा का निवासी है।
घटना गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत को कोयला पहुंचा कर एक मालगाड़ी कोरबा स्टेशन की ओर लौटते समय ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी थी। युवक मालगाड़ी के नीचे लेट गया। इस बीच लाइन क्लीयर होने पर ड्राइवर ने मालगाड़ी को आगे बढ़ा दिया। युवक का सिर मालगाड़ी के पहिए से कटकर अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इसकी जांच कर रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक नशे का आदी था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।