
कोरबा . मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा को लेकर 19 मई को कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम गुरसिया पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। फिर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का काफिला कटघोरा, छुरीकला, गोपालपुर के रास्ते कोरबा पहुंचेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. रमन सिंह शाम 5.20 बजे से 6.20 तक रोड शो करेंगे। इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। इसकी प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है।
भाजपा पदाधिकारियों की बैठक कल
सीएम की विकास यात्रा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को बीजेपी जिला कार्यालय में बैठक रखी गई है। बैठक में विकास यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा के साथ रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इनमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोरबा जिला प्रभारी दीपक पटेल, सांसद डॉ बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव ,लखनलाल देवांगन, खाद्य ३आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।
सांसद आवास पर जुटे दिग्गज
कोरबा. सांसद डॉ बंशीलाल महतो के निवास स्थान पर सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल ,वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह सहित कई नेता पहुंचे। इस अवसर पर संगठनात्मक चर्चा भी की गयी। ये सभी नेता एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष विकास महतो ,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष रुक्मणि नायर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
गृहमंत्री हेलीकाप्टर से कोरबा पहुंचे फिर अंबिकारपुर हुए रवाना
गृहमंत्री रामसेवक पैकरा सोमवार को हेलीकॉप्टर से कोरबा पहुंचे। पंचवटी विश्राम गृह में लगभग १० मिनट ठहरने के बाद गृहमंत्री भाजपा नेता पवन साय, राम प्रसाद, दीपक पटेल और सूरजपुर एसपी के साथ अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। गृहमंत्री पैकरा का हेलीकॉप्टर सुबह ९.४५ बजे सीएसईबी के फुटबॉल ग्राउंड मेंं उतरा। वहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहले से उपस्थित थे।
Published on:
08 May 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
