25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महुआ चुनने जंगल गए ग्रामीण की गजराज से हो गई मुलाकात, फिर मिली दर्दनाक मौत

इस दौरान दंतैल हाथी से ग्रामीण का सामना हो गया

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 09, 2018

इस दौरान दंतैल हाथी से ग्रामीण का सामना हो गया

इस दौरान दंतैल हाथी से ग्रामीण का सामना हो गया

कोरबा. करतला वन परिक्षेत्र में हाथी ने वृद्ध को पटक कर मार डाला है। वृद्ध जगंल में आम और महुआ चुनने गया हुआ था। इस दौरान दंतैल हाथी से ग्रामीण का सामना हो गया। घटना की सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंचे।


घटना करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम चाम्पा की है। यहां जंगली हाथी ने घुन्शिराम पिता जनक राम राठिया (60) को पटककर मौत के घाट उतार दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग छ: बजे घुन्शी राम गांव से दो किलोमीटर दूर पंडरीपानी पहुंच मार्ग पर बडख़ा टिकरा में आम व महुआ फल बीनने गया हुआ था। इसी तरह क्षेत्र में कई फलदार वृक्षों में फल लगे हुए हैं।


इस क्षेत्र में हाथी भी भोजन की तलाश में पहुंचते रहते हैं। इसी दौरान एक दंतैल यहां कटहल खा रहा था। इसी दौरान हाथी ने दौड़ाकर ग्रामीण को पकड़ लिया। घुन्शी राम हाथी को आते देख भगने लगा। कुछ दूर जाने के बाद घुन्शी गिर गया। जिसे हाथी ने पटक-पटक कर उसकी जान ले ली।

Read More : कहने को जिला है पॉवर हब, विद्युत वितरण व्यवस्था से परेशान है जनता

क्षेत्र की ओर जाते ग्रामीणों ने मृतक घुन्शी राम के शव को देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत घुन्शी के परिजनों का बताया। परिजनों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। इसके बाद करतला वन अमला और करतला पुलिस मौके पर पहुंचे। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण की मौत से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।


ग्रामीणों का कहना है कि यहां पिछले 12 साल से हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है। इसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी व शासन-प्रशासन गंभीर नहीं हैं। वह हर बार हाथियों को खदेडऩे में नाकाम साबित होते हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणजनों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।

इसके अलावा किसान के फसल रौंद जाने के बाद काफी नुकसान उठना पड़ता है। आये दिन हाथियों के हमले से ग्रामीणों की जान जा रही है। पूर्व में भी कई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन प्रसाशन उदासीन बना हुआ है।