
ग्रामीणों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात, 10 करोड़ की लागत से बनने वाली जल आवर्धन का हुआ भूमिपूजन
छुरीकला. नगर पंचायत छुरीकला में 10 करोड़ की बनने वाली जल आवर्धन जल प्रदाय योजना की भूमि पूजन लखन लाल देवांगन संसदीय सचिव कि मुख्य अतिथि अशोक देवागंन अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी सुशीला बिझंवार उपाध्यक्ष संजय शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत सीएमओ सब इंजीनियर अंजली साहू जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सीके पवार कि उपस्थिति में किया गया।
Read More : एनटीपीसी कर्मी से क्रेडिट कार्ड के जरिए हुई थी सवा लाख की ठगी, दो आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली में किया गिरफ्तार
नगर पंचायत छुरीकला में पानी की समस्या को देखते हुये विकास यात्रा के दौरान लोगों की मांग पर रमन सरकार जल आवर्धन योजना के तहत 10 करोड़ 89 लाख 55 हजारा की राशि स्वीकृत की गई। इसका कार्य 2019 तक पूरा किये जाने की बात कही गई । इस दौरान उपस्थित को जल संसाधन अधिकारी सीके पवार ने जल आवर्धन योजना कार्य कि जानकारी देते हुये बतलाया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 10 करोड 89 लाख 55 हजार राशि स्वीकृति की गई है, जल आर्वधन योजना के लिये डाड पारा में रिटन केनाल बनायी जायेगी केनाल के पास फिल्टर मशीन लागायी जायेगी केनाल से पानी खीच कर फिल्टर से पानी सफाई कर आपूर्ति की जाएगी तथा पूरा नगर नए सीरे से 40 किमी लम्बाई तक पाइप लाइन विस्तार कर उक्त टंकी में पानी भर कर नगर को दी जायेगी। इस योजना कि शुरूवात 2019 में शुरू किये जाने कि प्रयास है। कार्यक्रम को अशोक देवांगन अध्यक्ष सुशीला बिझंवार ने भी सबोधित किया।
Published on:
05 Jun 2018 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
