
करतला. जनपद कार्यालय करतला परिसर में अव्यवस्था दूर करने के लिए जनपद पंचायत प्रशासन दिलचस्पी नहीं ले रहा है जबकि यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण और पंचायत स्तर के अधिकारी-सचिव काम के लिए आते हैं। सुविधाओं की स्थिति यह हो गयी है कि यहां परिसर का वाटर कूलर पिछले पांच माह से बन्द पड़ा है। शुद्ध पेयजल की सुविधा का दूसरा कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
गर्मी के इस मौसम में ग्रामीण पानी के लिए तरस रहें हैं। जनपद में आने वाले ग्रामीणों, सरपंच व अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा पानी समस्या को दूर करने के लिए कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार तक लगा चुके हैं मगर उनकी मांग को अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। जनपद सीईओ से भी ग्रामीणों ने पानी की समस्या कई बार इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा। इसके बावजूद भी परिसर में तो शुद्ध पेयजल की व्वस्था नहीं की जा रही है। और न ही वाटर फि ल्टर को सुधारा जा रहा है।
इतना ही नहीं गर्मियों के दिनों में कार्यालय में आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को पानी पीने के लिए होटलों एवं दुकानों से बोतलें खरीद कर प्यास बुझानी पड़ती रही हैं। जनपद के कर्मचारी खुद पानी की समस्या से जूझ रहे हैं तो ग्रामीणजन का क्या हाल होगा। आने वाली गर्मी में करतला जनपद में बंद पड़ी वाटर फिल्टर टैंक को चालू कराने के लिए क्या अधिकारी ध्यान दिया जाता है या नहीं।
सफाई व्यवस्था भी चरमरायी
सफाई व्यवस्था भी जनपद पंचायत करतला क्षेत्र में चरमरायी हुई हुई है। सड़क किनारे कचरे का ढेर पड़ा रहता है, लेकिन सफाई कराने अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता। जनपद पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने गंदगी पसरी रहती है। साथ ही नालियां भी जाम रहती है। इससे यहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को शायद फर्क नहीं पड़ता लेकिन यहां पहुंचने वाले आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बदबू से सांस लेना मुश्किल हो जाता है।
-जनपद परिसर में वाटर कूलर बन्द होने की जानकारी जनपद के कर्मचारी द्वारा अवगत नहीं कराया गया है। इसे मरम्मत कराकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा- धनेश्वरी कंवर, अध्यक्ष, जनपद पंचायत करतला
Published on:
13 Apr 2018 11:25 am

बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
