
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दहलीज पर प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, नहीं पहुंचा स्टॉफ, फिर कुछ ही पल में ये हुआ...
कोरबा. जिले के दूरस्थ अंचल श्यांग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है। रविवार को प्रसव पीड़ा (Pain during pregnancy) से कराह रही महिला स्वास्थ्य केंद्र के दहलीज पर घंटों स्टॉफ का इंतजार करती रही, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र का डॉक्टर और न ही अन्य स्टॉफ मौके पर पहुंचे। श्यांग के आश्रित गांव अमलडीहा की रहने वाली महिला रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यांग पहुंची थी।
Read More: वेरिफिकेशन के लिए थाना पहुंची महिला से आरक्षक ने कहा- तुम्हारी परफ्यूम बहुत अच्छी है, ये सुनते ही बिफरी महिला, किया ये काम...
स्थानीय लोगों ने महिला को बताया कि केंद्र में दो दिनों से ताला लगा हुआ है। महिला दर्द से कराहती रही। अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष लता मरकाम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ को कई बार फोन लगाया गया। इसके बावजूद किसी ने जवाब नहीं दिया। महिला दर्द से इतनी कराह रही थी कि उसे दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं था। अस्पताल परिसर के सामने मरीजों के बैठने के लिए बनाए गए स्थान पर महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
Read More: Chhattisgarh Crime News
Published on:
04 Nov 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
