
टीवी सीरियल कलाकार वीरेन्द्र ने थाने में किया हंगामा, भाई सहित गिरफ्तार
कोरबा. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में भूमिका निभा चुके वीरेन्द्र पटेल और उसके भाई धीरेन्द्र को पुलिस ने थाना में हंगामा, ड्यूटी में तैनात जवान को धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। दुकान के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर वीरेन्द्र और उसके भाई धीरेन्द्र का पड़ोस में रहने वाले विमल अग्रवाल के साथ विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। विमल, वीरेन्द्र और धीरेन्द्र की शिकायत लेकर कुसमुंडा थाना पहुंचा। दोनों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और धमकी देने केस दर्ज कराया। पुलिस विमल की रिपोर्ट लिख रही थी कि वीरेन्द्र और धीरेन्द्र पहुंच गए।
पुलिस पर पैसा लेकर रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया। ड्यूटी पर तैनात सिपाही को धमकाया। सस्पेंड कराने की धमकी तक दिया। एक जवान के साथ हुज्जबाजी भी किया। पुलिस की समझाइस पर दोनों भाई नहीं माने। पुलिस ने दोनों भाइयों की रिपोर्ट पर विमल के खिलाफ भी केस दर्ज किया। थाना में हंगामा और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Updated on:
20 Aug 2021 05:04 pm
Published on:
20 Aug 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
