22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में बौखलाया युवक, 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर की ऐसी हरकत…पुलिस के भी उड़े होश

CG Crime News: शराब का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नशे में मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाएं आम बात है, लेकिन एक युवक पर नशा इस कदर चढ़ा की हाईटेंशन टावर लाइन पर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद पुलिस की मदद से युवक को नीचे उतारा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
korba_crime_news.jpg

Korba Crime News: शराब का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नशे में मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाएं आम बात है, लेकिन एक युवक पर नशा इस कदर चढ़ा की हाईटेंशन टावर लाइन पर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद पुलिस की मदद से युवक को नीचे उतारा गया।

यह भी पढ़े: बड़ी राहत! सम्मान निधि से वंचित 42 हजार किसानों का होगा सर्वे, इस तरह से उठा सकेंगे योजना का लाभ

घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कोरबी-चौकी क्षेत्र अंतर्गत खड़पड़ी पारा की है। गांव में रहने वाले रातराम ने बुधवार को परिवार से झगड़ा और मारपीट किया। इससे नाराज होकर परिवार के लोगाें ने रातराम को घर से बाहर निकाल दिया। वह इतना नाराज हो गया कि घर से थोड़ी दूरी पर स्थित 133 केवी की टावर लाइन (लगभग 60 फीट) पर चढ़ गया। युवक टावर के सबसे ऊंची पाइंट पर पहुंच गया। यह देखकर आसपास के लोगाें ने रातराम के परिवार को जानकारी दी। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। युवक को उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। घटना की सूचना कोरबी चौकी पुलिस को दी गई। डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। चौक प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टावर पर चढ़े युवक से बातचीत की।

करीब एक से डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद युवक को नीचे उतारा गया। घटना के समय रातराम शराब के नशे में था। उसकी जान बचने से परिवार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़े: गलत उत्तर को सही बताया, कम लिखने पर भी पूरे नंबर, देखें CGPSC के 12 बड़े कारनामे