
Breaking : पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई तो पीडि़त युवक ने क्षुब्ध होकर की खुदकुशी, परिजन पहुंचे थाने
कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के गांव देवरमाल निवासी गणपत भारद्वाज 36 वर्ष पिता स्वर्गीय श्याम जी ने मंगलवार को भोर में खुदकुशी कर ली। 24 जुलाई को इसे व परिवार को दबंगों ने घर में घुस कर बुरी तरह पीटा था। गणपत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचा था। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था पर कोइ गिरफ्तारी नही हुई। ऐसी स्थिति से परेशां होकर गणपत ने सुसाइड कर लिया। अभी बड़ी संख्या में ग्रामीण उरगा थाने पहुंचे। सभी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उरगा टीआई ने पत्रिका डाटकाम से इन आरोपों से इंकार किया है।
घटनाक्रम के अनुसार उरगा थाने को गनपत भारद्वाज पिता श्याम भारद्वाज ग्राम देवरमाल ने शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें कहा था कि वह अपने परिवार के साथ रहता है और किराना दुकान का व्यवसाय करता है। पिछले वर्ष पुरूषोत्तम बघेल का रिश्तेदार सोमदत्त मेरी लड़की वंशिका भारद्वाज को भगा कर ले गया था।
इसकी रिपेार्ट दर्ज थाने में किया था जो जेल से छुटने के बाद मेरी लड़की से मिलने की कोशिश करता है। इसी बात को पुरूषोत्तम बघेल को बताया सोमदत्त को मना करने कहा था कि २४ जुलाई को शाम 07 बजे लगभग अपने घर में था उसी समय पुरूषोत्तम बघेल, आंनद बघेल, किशन बघेल पुरूषोत्तम बघेल की पत्नी, लड़कियां व लड़का व रूपेश बघेल अपने अपने हाथ में डंडा ईट पत्थर रख कर घर सामने आकर बहन को गंदी गंदी गाली देकर झगडा विवाद करने लगे।
मना करने पर सभी लोग मुझे व मेरी पत्नी भाई को डंडा, ईट, पत्थर से मारपीट करने लगे, जिससे मेरा दोनों हाथ, पीठ, कान भाई राजू के सिर बांये हाथ पंजा पीठ में मां मगंली बाई के सिर में चोट आयी हैं खून निकल रहा हैं मुझे व मेरे परवार को जान से मारकर फेंक देने की धमकी दे रहे थे। घटना को आस पास के लोग देखे सुने हैं मैं अपनी रिपोर्ट पाकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई हैं कार्यवही चाहता हंू।
इस मामले में पुलिस ने धारा १४७, १४८, २९४, ३२३, ३४ और ५०६ के तहत अपराध दर्ज कर पुरूषोत्तम बघेल, आंदन बघेल, किशन बघेल, रूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया। वहीं इसी मामले में दूसरे पक्ष ने भी गनपत भारद्वाज व उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुलाहिजा कराया था।
Published on:
31 Jul 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
