9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों ने बार उत्सव में जमकर मचाया उत्पात, पहले महिला समेत 3 लोगों का फोड़ा सिर फिर…मची अफरा-तफरी

Korba Crime News: लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ में आयोजित बार उत्सव में चार युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। यहां इन्होंने मारपीट की दो घटनाओं को अंजाम दिया। इनमें महिला सहित तीन लोगाें से मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया।

2 min read
Google source verification
piche_police.jpg

Chhattisgarh Crime News: लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ में आयोजित बार उत्सव में चार युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। यहां इन्होंने मारपीट की दो घटनाओं को अंजाम दिया। इनमें महिला सहित तीन लोगाें से मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेमरू थाने में दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गढ़ में बार उत्सव का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया था। रात लगभग 12 बजे चार युवकों ने यहां हंगामा किया। गढ़ उपरोढ़ा निवासी राधा बाई का कहना है कि बड़ी मां का पुत्र भुनेश्वर विश्वकर्मा ग्राम बंचर से मेहमानी आया था। वह अभिषेक ऊर्फ विक्की के साथ गांव में आयोजित बार उत्सव देखने रात आठ बजे बस्ती गऐ थे। इस दौरान ग्राम गढ़ उपरोड़ा में रहने वाले सुमेन्द गोंड़, राजू गोंड़, राजेन्द्र गोंड़ व नहरब का बेटा संजय गोंड़ पुरानी रंजिश को लेकर भुनेश्वर से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज करते हुए चारों ने मिलकर हाथ में पहने चूड़ा से भुवनेश्वर के सिर पर हमला कर दिया। भुनेश्वर लहूलुहान हालत में किसी तरह घर पहुंचा। उपद्रवी युवक उसका पीछा करते (Crime News) हुए उसके घर के पास पहुंच गए और यहां फिर उसके साथ मारपीट किया। इस बीच राधा बाई बीच-बचाव करने पहुंची। आरोपियों ने चूड़ा से राधा बाई के सिर पर भी हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई।

यह भी पढ़े: स्वरोजगार से जुड़ने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर, लोन लेने से पहले फटाफट करा लें यह काम वरना...

एक अन्य मामले में ग्राम गढ़ निवासी सुनील कुमार राठिया ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुनील ने बताया है कि मंगलवार की शाम लगभग चार बजे बार उत्सव जा रहा था। इस दौरान संजय नामक युवक उसके पास से गुजरा।

Korba Crime News: सुनील ने उसे आराम से जाने की बात कही, जो उसे नागवार गुजरा। रात लगभग 12 बजे सुनील के घर के पास संजय अपने मित्र राजू गोंड़ व राजेंद्र गोड़ के साथ पहुंचा। यहां गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना में सुनील के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस दोनों ही मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: कोरबा में हादसा! तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रैक्टर में जा घुसी, एक युवक की मौत..दूसरा गंभीर