
Tehsildar banglow
बैकुंठपुर. शहर के मल्टीप्लेक्स में 8 नवंबर की रात बैकुंठपुर तहसीलदार पूरे परिवार के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' मूवी देखने गए थे। जब वे देर रात घर लौटे तो उनके सरकारी बंगले में चोरी हो चुकी थी।
चोरों ने आलमारी में रखे 3 लाख रुपए नकद पार कर दिए थे। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सुबह क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में तहसीलदार टीआर देवांगन पदस्थ हैं। उन्हें रहने के लिए सरकारी क्वार्टर मिला हुआ है। वे गुरुवार की रात 9 से 12 बजे तक शहर के मल्टीप्लेक्स में पूरे परिवार के साथ मूवी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान देखने गए थे।
जब वे घर लौटे तो कमरे में रखी आलमारी खुली हुई थी तथा उसमें रखे 3 लाख रुपए नकद पार थे। चोरों ने क्वार्टर में घुसने के लिए पीछे का रास्ता चुना। वहां से चोरों ने सीमेंट के रोशनदान को उखाड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी कर फरार हो गए।
रात में तहसीलदार ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। शुक्रवार की सुबह क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच में फिलहाल नाबालिग चोरों के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
तहसीलदार का सरकारी आवास वीआईपी क्षेत्र में स्थित है। आवास के सामने ही न्यायालय समेत एसपी कार्यालय स्थित है। यहां हमेशा पुलिस का पहरा रहता है। पुलिस की सुरक्षा के बावजूद वीआईपी रिहायशी आवास में चोरी ने गश्त की पोल खोल दी है।
Published on:
09 Nov 2018 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
