30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैहर से माता के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत, 3 की मौत, आधा दर्जन घायल

Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के 10 लोग नवरात्रि (Navratri 2022) में गए थे माता के दर्शन करने, लौटने के दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से हुई भिड़ंत (Accident), बोलेरो के सामने का हिस्सा घुस गया था ट्रक में, अन्य घायलों का चल रहा इलाज

2 min read
Google source verification
Road accident

Accidental Bolero

बैकुंठपुर. Road Accident: नवरात्र में मैहर से माता के दर्शन कर लौट रही सूरजपुर जिले के श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की मध्यप्रदेश के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का आधा से अधिक हिस्सा ट्रक के सामने घुस गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल (Serious injured) हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इधर हादसे (Road Accident) के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।


सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 10 लोग नवरात्र में बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 29 ए-1723 से माता के दर्शन करने मैहर गए थे। दर्शन करने के बाद सभी शुक्रवार की सुबह घर लौट रहे थे।

बोलेरो मध्यप्रदेश के शहडोल अंतर्गत जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाड़ी बस स्टैंड के पास पहुंची ही थी कि मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी-8870 से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो चालक 28 वर्षीय त्रिलोचन श्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 9 गंभीर रूप से घायल हो गए।

IMAGE CREDIT: Police and people on the accident spot

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 100 की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दोपहर को 46 वर्षीय बलराम व एक अन्य की भी मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोगों का इलाज जारी है।


बोलेरो का आधा हिस्सा घुसा ट्रक में
हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का आधा से अधिक हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा। बाद में जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को बाहर निकाला गया। वहीं बोलेरो में फंसे चालक के शव को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद ट्रक का चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें: एनएच पर वैन-बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 साल के मासूम बेटे की मौत, पति-पत्नी गंभीर


गांव में पसरा मातम
सडक़ हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत की खबर जैसे ही प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतकों के परिजनों को मिली, वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए। हादसे में एक ही गांव के 3 लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पीएम पश्चात मृतकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया है।

Story Loader