31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम भाई-बहन समेत यहां मिले 5 डेंगू पॉजीटिव, अपोलो और मेकाहारा किया गया रेफर

एसईसीएल रीजनल अस्पताल प्रबंधन बोला- हमे कोई जानकारी नहीं, बीएमओ बोले- डेंगू पॉजिटिव मिले हैं, हायर सेंटर रेफर

2 min read
Google source verification
Dengue victim

Dengue victim

चिरमिरी. भिलाई-रायपुर के बाद डेंगू का दंश छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी पहुंचता जा रहा है। कोरिया जिला भी इससे अछूता नहीं रहा। रविवार को नगर निगम चिरमिरी में मासूम भाई-बहन समेत डेंगू पॉजीटिव 5 नए मरीज मिले हैं। ब्लड सैंपल जांच में सभी में डेंगू की पुष्टि के बाद आनन-फानन में 2 मरीज को बिलासपुर अपोलो और 3 को मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया है।


कोरिया जिले के चिरमिरी गोदरीपारा वार्ड क्रमांक-32 मेडिकल लाइन दफाई में अमित कुमार बेहरा पिता शिवराम बेहरा (17) की तबीयत खराब होने पर एक सप्ताह से एसईसीएल के क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा था। रविवार को ब्लड रिपोर्ट के आधार पर रीजनल अस्पताल ने उसके डेंगू पीडि़त होने की पुष्टि की।

इसके बाद उसे तत्काल अपोलो अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है। वहीं वार्ड 32 में निवासी सरोजनी बेहरा पति सीताराम को रीजनल अस्पताल कुरासिया में भर्ती कराया गया था। इस दौरान डेंगू की पुष्टि होने पर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। बिलासपुर अपोलो में उसका भी उपचार जारी है।


बड़ी बाजार में दो मरीज पॉजीटिव मिले
डेंगू की पुष्टि होने के बाद रविवार को चिरमिरी बड़ीबाजार क्षेत्र निवासी विनय अग्रवाल की बेटी प्राची (11) एवं कान्हा अग्रवाल (8) को रायपुर ले जाया गया है। दोनों भाई-बहन को करीब एक सप्ताह से तेज बुखार था। परिजन उनका निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे थे। हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने 22 अगस्त को चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबाजार में भर्ती कराया गया था। इस दौरान सैंपल जांच में डेंगू की पुष्टि की गई थी।

कान्हा की तबीयत में सुधार आया, लेकिन प्राची के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने के कारण असंतुष्ट परिजन रायपुर ले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भाई-बहन मरीज को रायपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।


मुझे नहीं है जानकारी
मैं अभी छुट्टी पर थी, दो दिन पहले आई हूं। इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
जी. कौर, सीएमओ, रीजनल अस्पताल कुरासिया


स्वेच्छा से ले गए बाहर
सीएससी चिरमिरी में दो मरीजों की पुष्टि हुई थी जिनका इलाज किया जा रहा था। पुत्र की हालत स्थित होने के बाद पीडि़त परिवार ने बच्ची की नाजुक हालत को देखकर स्वेच्छा से बाहर ले गए।
डॉ एस. कुजूर, बीएमओ खडग़वां


मिला डेंगू पॉजीटिव
शिवराम बेहरा के पुत्र अमित बेहरा बुखार होने पर रीजनल अस्पताल में एडमिट किया गया था। डॉ सुभाष सिंहने प्राथमिक उपचार में बुखार के लक्षण से ब्लड टेस्ट कराया, जिसमें डेंगू पॉजिटिव निकला। मामले में रोगी के पिता के साथ डॉ सिंह से उनके कक्ष में मिलकर अतिशीघ्र इलाज कराने बाहर भेजने कहा। रोगी को अविलंब अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। अपोलो अस्पताल की जांच में डेंगू पॉजिटिव निकला। रोगी का इलाज जारी है। वहीं रीजनल अस्पताल में एक अन्य डेंगू मरीज होने की बात कही गई है।
बलदेव दास, पार्षद क्रमांक 32 नगर निगम चिरमिरी

Story Loader