
96 फीसदी पूरा हुआ पंजीयन कैरी फॉरवर्ड, कोरिया में 1306 नए किसान भी पंजीकृत
बैकुंठपुर। Chhattisgarh News: राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ सीजन-2023 में धान उपार्जन करने वाले किसानों का नवीन पंजीयन व कैरी फॉरवर्ड कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है। वर्तमान में कोरिया में 96.41 फीसदी किसान कैरी फॉरवर्ड करा चुके हैं। शेष किसानों की प्रक्रिया चल रही है। वहीं 1306 नए किसानों का भी पंजीयन हुआ है। जिनका वेरिफिकेशन करने में जुटे हैं।
वर्ष 2023 में धान एवं अन्य फसलों के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानाें का पंजीयन जारी है। कृषि विभाग का कहना है कि सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत किसानों के डाटा को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए मान्य किया जाएगा। उपार्जित मात्रा के आधार पर अनुपातिक रकबा ज्ञात कर सहायता राशि की गणना की जाएगी। शासन से कृषि सहायता राशि पाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के एकीकृत किसान पोर्टल में प्राथमिक सहकारी समिति के माध्यम से पंजीयन कराया जाना है। वहीं पहले से पंजीकृत किसानों को धान उपार्जन वर्ष 2023-24 के लिए नॉमिनी नामांकन करा कैरी फॉरवर्ड करवाना अनिवार्य है। इस साल से धान उपार्जन के लिए बॉयोमेट्रिक प्रमाणीकरण अपनाया जाएगा। इसलिए पंजीयन में नॉमिनी रखना अनिवार्य है।
ये दस्तावेज जरूरी है
कृषि विभाग ने किसानों को फॉर्म तैयार कर अंतिम तिथि से पहले पंजीयन कराने समझाइश दी है। कैरी फॉरवर्ड-नए पंजीयन के लिए आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज लाने कहा गया है। जिसमें आधार कार्ड, नॉमिनी का आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बी-1, पी-॥ खसरा पांचशाला खंड-2, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्वघोषणा पत्र जमा करना होगा।
शेष बचे किसानों का सत्यापन जारी है
धान उपार्जन के लिए पंजीकृत पुराने किसानों का कैरी फॉरवर्ड और नए किसानों का पंजीयन कार्य चल रहा है। जिले में अभी तक 96.41 फीसदी पूरा हो चुका है। शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। - डीसी कोसले, उप संचालक कृषि कोरिया
Published on:
13 Oct 2023 12:15 pm

बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
