
राजपत्र नोटिफिकेशन: कोरिया जिले की नई सीमाएं निर्धारित, पोड़ी बचरा तहसील शामिल होगी
बैकुंठपुर। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण करने नवीन गठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर(एमसीबी) के ब्लॉक खडग़वां के ३६ गांव को कोरिया जिले में यथावत रखा गया है। मामले में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर ने ८ सितंबर को नोटिफिशन जारी किया। जिसमें कोरिया के बैकुंठपुर राजस्व अनुभाग में नवीन तहसील पोड़ीबचरा को शामिल करने उल्लेख है। इससे पहले बैकुंठपुर अनुभाग में सिर्फ पटना व बैकुंठपुर तहसील शामिल थे।
छत्तीसगढ़ राजपत्र में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता १९५९ की धारा १३ की उपधारा(२)द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में किया गया है। कोरिया जिले के उपखंड बैकुंठपुर के गठन से संबंधित पहले अधिसूचित अतिष्ठित कर नवीन तहसील पोड़ीबचरा को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से २७ जून २०२२ को राजपत्र में सूचना का प्रकाशन कर पोड़ी तहसील में राजस्व निरीक्षक मण्डल पोड़ी के पटवारी हल्का नंबर २३, २४, २५, २८, २९, ३०, ३१, ३२ व ३३ सहित कुल ३३ ग्राम शामिल किए गए हैं। साथ ही राजस्व निरीक्षक मण्डल रतनपुर के पटवारी हल्का नंबर २६, २७ के कुल ६ ग्राम और खडग़वां निरीक्षक मण्डल के पटवारी हल्का नंबर १९ व २० के कुल ५ गांव को शामिल हैं। अविभाजित तहसील खडग़वां के कुल १५ पटवारी हल्का नंबर के ३६ ग्राम नवीन तहसील पोड़ी में शामिल हो गए हैं। कोरिया में पोड़ी बचरा तहसील को शामिल करने के बाद चार तहसील होंगी। वहीं पोड़ीबचरा तहसील के ३६ गांव का अनुभाग व जिला मुख्यालय बैकुंठपुर होगा।
पोड़ी नई तहसील की सीमाएं
-उत्तर में तहसील बैकुंठपुर एवं चिरमिरी जिला कोरिया की सीमा।
- दक्षिण में पोड़ी उपरोड़ा तहसील जिला कोरबा की सीमा।
-पूर्व में तहसील प्रेमनगर जिला सूरजपुर की सीमा।
-पश्चिम में खडग़वां तहसील जिला कोरिया की सीमा।
उधनापुर आरआई सर्किल के चार गांव भी जुड़े गए
जानकारी के अनुसार जून २०२२ के अंतिम सप्ताह में पोड़ी बचरा को तहसील बनाने राजपत्र में सूचना प्रकाशित हुई थी। जिसमें १२ पटवारी हलका नंबर और ३३ गांव चिह्नित किए गए थे। मामले में दावा आपत्ति के बाद आरआई सर्किल खडग़वां के पटवारी हल्का नंबर १९ और आरआई सर्किल उधनापुर पटवारी हलका नंबर २१, २२ के पांच गांव को जोड़े गए हैं। जिससे नवीन तहसील पोड़ीबचरा में कुल १५ पटवारी हलका नंबर और ३६ गांव शामिल हो गए हैं।
आंकड़ों पर एक नजर
रकबा(हे) ७३३३३
जनसंख्या २४७४२८
पटवारी हल्का ५७+१५
गांव २५०+३६
ग्राम पंचायत १३०
तहसील ०३+१
ब्लॉक ०२
(आंकड़े अनुमानित हैं)
Published on:
10 Sept 2022 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
