8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मनेंद्रगढ़ औद्योगिक क्षेत्र: 21 साल में घिसट-घिसट कर तैयार हुआ, अब 30 उद्योग लगाने भूमि आवंटन में सुस्ती

-छतीसगढ़ इंड्रस्ट्रियल कारपोरेशन ने औद्योगिक क्षेत्र बनाया, १३ हेक्टेयर में एरिया फैला है।

2 min read
Google source verification
मनेंद्रगढ़ औद्योगिक क्षेत्र: 21 साल में घिसट-घिसट कर तैयार हुआ, अब 30 उद्योग लगाने भूमि आवंटन में सुस्ती

मनेंद्रगढ़ औद्योगिक क्षेत्र: 21 साल में घिसट-घिसट कर तैयार हुआ, अब 30 उद्योग लगाने भूमि आवंटन में सुस्ती




बैकुंठपुर। छतीसगढ़ स्टेट इंड्रस्ट्रियल कारपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में २१ साल में घिसट-घिसट कर जैसे-तैसे परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र बन पाया है। अब लोकार्पण के डेढ़ साल में ३० उद्योग लगाने वाले बेरोजगार युवा व व्यापारियों को जमीन आवंटित में सुस्त रवैय्या अपना रखा है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ बनने के बाद अविभाजित कोरिया के मनेंद्रगढ़ शहर से नजदीक परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र बनाने निर्णय लिया। मामले में करीब १३ हेक्टेयर जमीन आवंटन हुआ और तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी की मौजूगदी में वर्ष २००१ में भूमिपूजन कराया गया था। मामले में करीब १५-१८ साल में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ। फिर करीब चार साल पहले औद्योगिक विकास क्षेत्र को विकसित करने ८ करोड़ बजट मिला। जिससे सड़क और लाइट लगाने सहित प्रशासनिक भवन, कांफ्रेंस एग्जीविशन हाल, ओवरहेड पानी टंकी आदि काम कराए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री वर्ष २०२१ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों वर्चुअल लोकार्पण कराया गया है। फिलहाल पिछले डेढ़ साल में उद्योग लगाने के लिए जमीन आवंटन प्रोसेस सुस्त पड़ा हुआ है।

औद्योगिक पार्क में ३० उद्योग लगाने प्लॉट तैयार, जमीन आवंटन का इंतजार
जानकारी के अनुसार छतीसगढ़ स्टेट इंड्रस्ट्रियल कारपोरेशन लिमिटेड ने परसगढ़ी औद्योगिक पार्क में उद्योग लगाने ३० प्लॉट तैयार कराया है। जिससे एक ही परिसर में अलग-अलग ३० उद्योग धंधे खोले जाएंगे। उद्योग विभाग के संसदीय सचिव परसगढ़ी औद्योगिक पार्क का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान जमीन आवंटन की प्रक्रिया को जल्द पूरी कर उद्योग लगाने की बात कही है। फिलहाल मनेंद्रगढ़ परसगढ़ी इलाके में निर्मित औद्योगिक क्षेत्र को जमीन आवंटन की प्रक्रिया का इंतजार है। औद्योगिक भूखंड के लिए जमीन आबंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने को लेकर कांग्रेस सरकार में आधारशिला रखी थी। फिर बीजेपी सरकार में कुछ काम आगे बढ़ा है, अब कांग्रेस की ही सरकार में मूर्त रूप ले पाएगा।

पसरगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। क्षेत्र में विभिन्न उद्योग लगने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
यूडी मिंज, संसदीय सचिव उद्योग विभाग छत्तीसगढ़

औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आवंटन की प्रक्रिया को शुरू कर पूरी होगी। परसगढ़ी में ३० उद्योग स्थापित करने के लिए प्लॉट चिह्नित है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन के आधार पर आवंटित होगी और उद्योग लगाने से रोजगार सृजन भी होगा।
एम बड़ा, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र मनेंद्रगढ़