
Bhupesh Baghel in Mahamaya temple
बैकुंठपुर/खडग़वां. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कांग्रेस के आला नेता व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह चनवारीडांड़ महामाया मंदिर में मत्था टेका और विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने मन्नत मांगी। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यदि कोई नेता या कार्यकर्ता बायोडाटा लेकर रायपुर या दिल्ली पहुंचा तो उसकी टिकट कटने की पक्की गारंटी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल , चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के आला नेता कार्यकर्ता मां महामाया मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर संकल्प यात्रा की शुरुआत की।
वहीं मंदिर परिसर के नजदीक संकल्प शिविर में पहुंचकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया और चुनाव जीतने का मंत्र देकर जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने की समझाइश दी। पीसीसी अध्यक्ष बघेल ने कहा कि कार्यकर्ता-नेता के बीच की दीवार को गिराना है। इसलिए संकल्प शिविर कार्यक्रम के मंच पर कोई बड़े नेता व दिग्गज नहीं बैठ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब बायोडाटा लेकर आने से चुनाव का टिकट नहीं मिलेगा। जो पदाधिकारी-कार्यकर्ता बायोडाटा लेकर आएगा, उसकी टिकट कटने की पक्की गारंटी है। कोई कार्यकर्ता-नेता टिकट के लिए दौड़ लगाने रायपुर व दिल्ली तक गया तो उसकी टिकट कट जाएगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता-पदाधिकारी गांव-गांव व मोहल्ले में जाएं और केंद्र व राज्य सरकार के झूठे वायदों को लेकर आम जनता को बताएं। वहीं कांग्रेस पार्टी के शासनकाल की बनी जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से बताएं। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं को जोडऩा होगा।
पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बूथ से लेकर सेक्टर स्तर पर जाकर बैठक लेनी होगी और विकास व योजनाओं की चर्चा करनी होगी। इससे पार्टी जमीनी स्तर पर बहुत ही मजबूत होगी।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, मुख्तार अहमद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभा पटेल, महापौर के डोमरु रेड्डी, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, रवि राजवाड़े, संगीता राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युद्ध में जाना है तो ऐसे काम नहीं चलेगा
पीसीसी अध्यक्ष बघेल ने चनवारीडांड़ में आयोजित संकल्प शिविर में पोलिंग बूथ की जानकारी ली। इस दौरान कहा कि युद्ध में जाना है तो ऐसे काम नहीं चलेगा। सक्रिय होकर जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत व काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता व पदाधिकारी-नेता के बीच खड़ी दीवार को ढहाकर दूरियां खत्म करनी होगी। इससे आम कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा लगाकर जमीनी स्तर पर काम करेगा।
पुलिया सहित अन्य निर्माण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौबे ने कहा कि भाजपा शासनकाल में पूल-पुलिया सहित अन्य निर्माण कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वहीं प्रदेश सरकार विकास यात्रा के नाम पर करोड़ों खर्च कर रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर वनांचल के ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा का लाभ नहीं मिल रहा है और बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं।
Published on:
05 Jun 2018 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
