
Accused arrested
बैकुंठपुर। जमीन समतल करने का झांसा देकर रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख रुपए की ठगी (Big fraud) करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस की स्पेशल टीम पहले मुजफ्फरनगर गई थी, लेकिन आरोपी के रिश्तेदार महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर लिया। ऐसे में आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में आरोपी को मेरठ से दबोचा गया।
एसपी रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि बचरा पोड़ी निवासी रिटायर्ड शिक्षक अमीर साय पिता सीतला प्रसाद निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को आरोपियों ने कम कीमत में जमीन समतलीकरण करने के नाम मिले थे। फिर खेत में ले जाकर धमकी देते हुए उनके बैंक खाते की पूरी (Big fraud) जानकारी ली।
साथ ही स्टेट बैंक बैकुंठपुर ले गए और डरा-धमका कर उसके खाते से 7 लाख निकलवा लिया। बैंक से बाहर निकलने के बाद पैसा लेकर फरार (Big fraud) हो गए। थाना बैकुंठपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 140(3), 318, 308(5), 61/1 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल पतासाजी करने टीम रवाना किया।
स्पेशल टीम ने टावर डंप के आधार पर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश पहुंची। लोकल पुलिस टीम को साथ लेकर रात में दबिश दी। लेकिन आरोपियों के रिश्तेदार महिलाओं ने पथराव कर दिया। ऐसे में आरोपी फरार हो गए।
मामले में दोबारा टीम के प्रयास से आरोपी आदिल पिता मकबूल (38) निवासी रामराज को गेस्सुपुर चौकी हसनपुर थाना भवनपुर मेरठ उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार (Big fraud) कर लिया गया। आरोपी के पास से 71 हजार 800 रुपए, एक नग मोबाइल जब्त कर पूछताछ की गई।
आरोपी ने ठगी में अन्य आरोपियों के शामिल होने और फरार होने की जानकारी दी। आरोपी को मेरठ से लाया गया है। मामले में अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी है।
एसपी कुर्रे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी (Big fraud) के जिला गरियाबंद थाना पांदुला एवं गढ़ा मुक्तेश्वर थाना जिला हापुड़ में भी अपराधिक रिकॉर्ड है। स्पेशल टीम में निरीक्षक विनोद पासवान, एसआई राजेश तिवारी, इन्द्रजीत सिंह, नवीन साहू, सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, अमल कुजूर, प्रदीप साहू, अमरेशा ठाकुर व शिवम सिन्हा शामिल थे।
Published on:
27 Jan 2025 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
