6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fortified rice: मिनी ट्रक में भरा था फोर्टिफाइड चावल, ट्रेडिंग सेंटर में खाली करने से पहले प्रशासन की टीम ने कर लिया जब्त

Fortified rice: फोर्टिफाइड चावल की कालाबाजारी की शिकायत पर प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, मामले की चल रही है जांच

less than 1 minute read
Google source verification
Fortified rice: मिनी ट्रक में भरा था फोर्टिफाइड चावल, ट्रेडिंग सेंटर में खाली करने से पहले प्रशासन की टीम ने कर लिया जब्त

seized mini truck

अंबिकापुर. प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात शहर के खरसिया नाका के पास चावल से लदे ट्रक की जांच की। ट्रक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सप्लाई किया जाने वाला फोर्टिफाइड चावल (Fortified rice) भरा था, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है। यह चावल एक ट्रेडिंग सेंटर में उतारा जाना था। टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

शुक्रवार की रात को खाद्य विभाग को सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक संदिग्ध रूप से खरसिया रोड स्थित अरूण ट्रेडिंग के सामने खड़ा है। मिनी ट्रक में अवैध धान (Fortified rice) होने की सूचना दी गई। सूचना पर अंबिकापुर तहसीलदार जयेंद्र सिंह सहित खाद्य विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।

उन्होंने मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएम 8562 में फोर्टिफाइड चावल (Fortified rice) पाया गया। ट्रक में जो बोरे मिले उसका उपयोग धान बिक्री में किया जाता है। प्रशासनिक अमले ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Road accident: ब्लड डोनेट करने शहर आ रहे बाइक सवार युवक की सडक़ हादसे में मौत, दोस्त गंभीर, ट्रक ने मारी टक्कर

Fortified rice: राशन दुकान से कालाबाजारी के आशंका

फोर्टिफाइड चावल (Fortified rice) सिर्फ सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किया जाता है। इस कारण आशंका है कि ये चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली से तस्करी कर ट्रेडिंग सेंटर लाया गया था।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग