इधर कांग्रेस के अलावा भाजपा, सपा, गोंगपा व बसपा ने भी चुनाव का बहिष्कार करने जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन सौंपा है। निकाय चुनाव के लिए नामांकन फार्म बिकने की प्रक्रिया शुरु हो गई है लेकिन पहले दिन किसी भी दल का प्रत्याशी फार्म लेने नहीं पहुंचा।
नगरीय निकाय-2021 के तहत नगर पालिका बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में 20 दिसंबर को चुनाव होना है। शनिवार से नामांकन फार्म वितरण शुरू किया। हालांकि पहले दिन एक भी प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने नहीं पहुंचे। निकाय चुनाव को लेकर बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नपा के कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे और कांग्रेस भवन में बैठक रखी।
इस दौरान बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा के कांग्रेस एक सुर में बोले, हम चुनाव का बहिष्कार करते हैं। कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व निवर्तमान पार्षद व संभावित प्रत्याशी बोले, हमारे साथ अन्याय हुआ है। जब तक कोरिया जिले के साथ न्याय नहीं होगा, तब तक चुनाव में भाग नहीं लेंगे। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े को शनिवार को चुनाव बहिष्कार करने पत्र सौंपा गया है।
नगरीय निकाय चुनाव: कल से मिलेगा नामांकन फार्म, बिना अनुमति अवकाश पर लगा प्रतिबंध इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, प्रवक्ता आशीष डबरे, जिपं उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी, निवर्तमान नपाध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये है चुनाव कार्यक्रम
निकाय चुनाव-2021 के तहत नामांकन पत्र वितरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई है, लेकिन पहले दिन एक भी नामांकन पत्र खरीदने कोई नहीं पहुंचे। २७ नवंबर से नामांकन पत्र वितरण और नामांकन फार्म दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है।
वहीं ४ दिसंबर सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 6 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है और प्रत्याशियों की सूची तैयार होगी। रिटर्निंग ऑफिसर नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आबंटन किया जाएगा। वहीं 20 दिसंबर एवं 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी।
चिरमिरी निगम पर कांग्रेस ने लहराया परचम, यहां एक प्रत्याशी ऐसा भी जिसे एक भी वोट नहीं मिला यह है मामलाकोरिया बचाओ मंच के अनुसार मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (एमसीबी) को जिला बनाने में कोरियावासियों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन परिसीमन में कोरिया के साथ अन्याय हुआ है। खडग़वां ब्लॉक कोरिया जिले का अभिन्न अंग है। कोरिया जिले का जिस नाम से हुआ है, वह गढ़ पहाड़ खडग़वां ब्लॉक में स्थित है।
IMAGE CREDIT: Congress election observer team राज्य सरकार के एकतरफा फैसले से कोरिया जिले में तीन तहसील-दो ब्लॉक और 130 ग्राम पंचायत बचेंगे। कोरिया बचाओ मंच के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 50 ग्रामसभा, खडग़वां जनपद सामान्यसभा, 100 ग्राम के पारित प्रस्ताव की कॉपी सौंपी थी।
कोरिया का विभाजन कर खडग़वां, बैकुंठपुर, सोनहत विकासखण्ड को कोरिया में रखने और नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मनेंद्रगढ़, भरतपुर व प्रस्तावित कोटाडोल ब्लॉक को रखने मांग रखी थी। नवीन जिला एमसीबी में उपखण्ड खडग़वां के चिरमिरी व खडग़वां तहसील को सम्मिलित करने के बाद कोरिया तीन तहसील, दो ब्लॉक व 130 ग्राम पंचायत में सिमट जाएगा।