scriptशहनाइयों के बीच खूनी संघर्ष का खलल | Bloody conflict in aakla village | Patrika News

शहनाइयों के बीच खूनी संघर्ष का खलल

locationकोरीयाPublished: Feb 17, 2017 10:19:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

ग्राम आकला में एक शादी समारोह के दौरान किसी सामाजिक बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में हुए ताबड़तोड़ हमले में सरपंच सहित दर्जनभर लोग गम्भीर घायल हो गए।

गम्भीर घायल आंकला सरपंच न्नाराम सियाग सहित अन्य घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
शुक्रवार शाम को शादी समारोह में हुए हमले के बाद एक बारगी मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायलों को नीजि वाहनों से खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। एक साथ बड़ी संख्या में घायलों को लेकर आने से अस्पताल में भी अफरा तफरी मच गई। अस्पताल में भी ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायलों में आकला सरपंच पन्नाराम सियाग की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार आकला में रेवन्तराम जाट के पुत्र के शादी समारोह में किसी व्यक्ति को आमंत्रित करने के सामाजिक प्रतिबन्ध की बात को लेकर एक पक्ष के बड़ी संख्या में लोग दो ट्रेक्टर ट्रोली एवं कैम्पर जीप में सवार होकर आए और आते ही सरपंच पन्नाराम सियाग सहित उनके साथियों पर धारदार हथियारों से ताबड़ तोड़ हमला बोल दिया। इससे सरपंच एवं उनके साथी गम्भीर घायल हो गए। सरपंच को तो ग्रामीण तत्काल खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। पीछे दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया और इस खूनी संघर्ष में करीब ११ जने घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज किए है।
सिपाही की शादी में खलल
आकला में रेवन्तराम के पुत्र श्यामसुन्दर सियाग की शादी थी। इस दौरान आकला के शिम्भुराम पुत्र सोनाराम जाट ने सरपंच व जेठाराम जाट सहित कई जनों पर प्राणघातक हमला कर घायल कर देने का मामला दर्ज करवाया है। दूसरी तरफ खींयाराम पुत्र लिखमाराम जाट ने रास्ता रोककर मारपीट करने के का मामला खींवसर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।
यह हुए घायल
खुनी संघर्ष में सरपंच पन्नाराम पुत्र गोविन्दराम सियाग, ओमाराम पुत्र सोनाराम जाट, शिम्भुराम पुत्र सोनाराम जाट, कुम्भाराम पुत्र सोनाराम जाट, नारायणराम पुत्र हुक्माराम जाट, पप्पुराम पुत्र गोविन्दराम जाट, रेखाराम पुत्र खींयाराम जाट, बख्शाराम पुत्र हुक्माराम जाट, सुगनाराम पुत्र भैराराम जाट, खींयाराम पुत्र लिखमाराम जाट व शैतानराम पुत्र जेठाराम जाट गम्भीर घायल हो गए। कई लोगों को हल्की चोटें भी आई। जिनका खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार किया।
इन्हें लिया हिरासत में
घटना के बाद पुलिस जाप्ते के साथ आकला पहुंचे खींवसर थानाधिकारी गंगाराम विश्रोई, एएसआई मेहराम जाखड़ व भगवानाराम ने दर्जनभर आरोपितों को हिरासत में लिया है। आरोपित आकला निवासी गोपाराम पुत्र बुधाराम जाट, पन्नाराम पुत्र मघाराम जाट, शिम्भुराम पुत्र सोनाराम जाट, कुम्भाराम पुत्र सोनाराम जाट, नारायणराम पुत्र हुक्माराम जाट, पप्पुराम पुत्र गोविन्दराम जाट, बख्शाराम पुत्र हुक्माराम जाट, शैतानराम पुत्र छत्ताराम जाट, खींयाराम पुत्र लिखमाराम जाट, रेखाराम पुत्र खींयाराम जाट, हुक्माराम पुत्र लिखमाराम जाट, छत्ताराम पुत्र जेठाराम जाट, जेठाराम पुत्र शैराराम जाट को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो