Breaking News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल नेशनल हाईवे-43 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। सब्जी से लदे पिकअप और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना पटना थाना क्षेत्र के महोरा गांव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन क्रमांक CG16CP3671 ट्रेलर क्रमांक CG15A7849 से टक्कर हुआ। अभिषेक और अविनाश व छोटू अपने घर तेंदुआ आवरापारा से जमगहना बाजार के लिए पिकअप में सब्जी लोड कर जा रहे थे। तभी महोरा के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने दोनों की आमने सामने से टक्कर हो गई।
आवाज से गूंज उठा इलाका
यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। आवाज सुन ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो अभिषेक वाहन के बाहर था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अविनाश और छोटू गम्भीर चोट होने के कारण बेहोश थे। जिन्हें उपचार के लिए ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां अविनाश ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।