Breaking News: स्वाइन फ्लू से छत्तीसगढ़ में महिला की मौत, रायपुर से आई रिपोर्ट देख स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप
Swine flu: महिला को अपोलो बिलासपुर में कराया गया था भर्ती, स्वाइन फ्लू के लक्षण के आधार पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था रायपुर, मौत के बाद आई पॉजिटिव होने की रिपोर्ट
बैकुंठपुर। Swine flu: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई है।हेल्थ डायरेक्टोरेट छत्तीसगढ़ की लैब टेस्टिंग रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव (Swine flu) की पुष्टि की गई है। वहीं चिरमिरी में संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव है। स्वाइन फ्लू से महिला की मौत की खबर से स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप मच गया है। अब स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। उन्होंने एसईसीएल क्षेत्र पंडोपारा में एहतियात बरतने जरूरी उपाए शुरू कर दिए हैं।
रायपुर से शुक्रवार की सुबह स्वाइन फ्लू (Swine flu) पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट पहुंची। इसमें पंडोपारा निवासी धनेश्वरी बाई (51) की लैब टेस्टिंग में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि गई है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया है।
वहीं चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी संदिग्ध नरेश चंद्र शाह (68) की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों मरीज अपोलो बिलासपुर में भर्ती थे। धनेश्वरी को 4 अगस्त और नरेश को 7 अगस्त को अपोलो बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा था।
इलाज के दौरान प्रारंभिक लक्षण के आधार पर डॉक्टरों को स्वाइन फ्लू (Swine flu) की आशंका हुई। इसके बाद 4 और 7 अगस्त को सैंपल लेकर रायपुर जांच कराने भेजा गया था। इसी बीच महिला धनेश्वरी की मौत हो गई। इधर लैब की रिपोर्ट शुक्रवार सुबह भेजी गई है।
मौत की मिली है जानकारी
कोरिया जिले के सीएमएचओ डॉ. आरएस सेंगर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली कि अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में पंडोपारा की एक महिला मरीज की मौत हो गई है। अभी मृतका के घर सहित आस-पास सर्वे कराया गया है।
Hindi News/ Koria / Breaking News: स्वाइन फ्लू से छत्तीसगढ़ में महिला की मौत, रायपुर से आई रिपोर्ट देख स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप