31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल-गोठान की ओर जाने रास्ते में 6 लाख की बन रही पुलिया

Koria News: ग्राम पंचायत सरभोका में जंगल और गोठान की ओर जाने वाले रास्ते में छह लाख की पुलिया बनेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Bridge being built on the way to Jangal-Gothan Koria News

जंगल-गोठान की ओर जाने रास्ते में 6 लाख की बन रही पुलिया

बैकुंठपुर। Chhattisgarh News: ग्राम पंचायत सरभोका में जंगल और गोठान की ओर जाने वाले रास्ते में छह लाख की पुलिया बनेगी।

जानकारी के अनुसार विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत सरभोका का मामला है। स्कूल पारा से गोठान जाने वाले रास्ते में ग्रामीण सुरेश के खेत के पास 6 लाख की लागत से पुलिया बनाने प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश के खेत के पास पहले से ह्यूम पाइप डाल कर पुलिया बनी थी। जो बहुत मजबूत थी। जिसे जेसीबी मशीन से तोड़कर नई पुलिया बनाई जाएगी। हालांकि पुरानी पुलिया को तोड़ने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। क्योंकि इस रास्ते में सिर्फ गोठान है और एक भी घर नहीं है। यह चालू रास्ता नहीं है। जहां पर पुलिया बन रही है, वहां पर कोई नदी-नाला भी नहीं है।

यह भी पढ़े: शराब दुकानों के पास चखना सेंटरों में सिंगल यूज प्लास्टिक की भरमार

ग्रामीणों का कहना है कि जहां पुलिया बन रही है, उसके आगे एक बड़ी बिछली नदी है। जहां पर बड़े पुल की आवश्यकता है। मामले में तकनीकी अधिकारी राकेश विश्वकर्मा का कहना है कि जहां पर पुलिया बन रही है, उसकी मेरे को जानकारी नहीं है, कि वहां नदी-नाला है या नहीं। 6 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। पंचायत ही प्रस्ताव बनाकर दिया है। अगर दूसरे जगह बनाना चाहते हैं तो ग्राम पंचायत का संशोधन प्रस्ताव लगेगा।

जहां पर पुलिया बनाई जा रही है। वहां पर पहले से ह्यूम पाइप की पुलिया बनी थी। लेकिन वह बहुत पुरानी हो चुकी थी। इसलिए तोड़कर नई पुलिया बनाई जाएगी। -उपेन्द्र सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत सरभोका

यह भी पढ़े: चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से 16 लाख रुपए जब्त


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग