12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Breaking News : आधी रात को सीढ़ी लेकर पहुंचे चोरों ने वेंटीलेटर तोड़ा, फिर बैंक से ले उड़े 2.81 लाख रुपए, नहीं तोड़ पाए लॉकर

सिटी कोतवाली व जिला जेल से चंद कदम दूर चोरी की बड़ी वारदात को चोरो ंने दिया अंजाम, सीढ़ी बैंक के भीतर छोड़ी और ले गए सीसीटीवी कैमरा

2 min read
Google source verification
Theft in bank

Theft in bank

बैकुंठपुर. जिला जेल रोड बाजारपारा स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का वेंटिलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात 2 लाख 81 हजार 741 रुपए पार कर दिए। चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर चोर बैंक का सीसीटीवी कैमरा तोड़कर अपने साथ ले गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एएसपी, कोतवाली-पटना प्रभारी द्वारा दल-बल के साथ बैंक पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।


जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बैकुंठपुर शाखा के कर्मचारी ने प्रतिदिन की तरह सुबह निर्धारित समय पर खोला। इस दौरान अंदर प्रवेश करने पर बैंक में रखी पेटी का ताला टूटा और सीसीटीवी कैमरे का तार क्षतिग्रस्त पड़ा था।

सीसीटीवी कैमरे भी गायब कर दिया गया था। मामले में चोरी की आश्ंाका को लेकर शाखा प्रबंधक गिरजाशंकर साहू को सूचना दी, जिससे शाखा प्रबंधक बैंक पहुंचकर अंदर का जायजा लिया और लॉकर सहित अन्य चीजों की जांच की और आवेदन बनाकर तत्काल सिटी कोतवाली पहुंचे। आवेदन में 2 लाख 81 हजार 741 रुपए चोरी करने का उल्लेख किया गया है।

मामले को गंभीरता से लेकर सिटी कोतवाली पुलिस दल-बल के साथ बैंक परिसर पहुंचे और विवेचना शुरू कर दी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एएसपी निवेदिता पाल बैंक पहुंचकर जानकारी ली।


सीढ़ी को बैंक परिसर में छोड़ा, नकद राशि पार
सिटी कोतवाली प्रभारी रविंद्र अनंत व पटना प्रभारी आनंद सोनी दलबल के साथ पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पाया कि बैंक के पीछे वाले वेंटिलेटर का ग्रिल निकालकर अज्ञात चोर अंदर घुसे। अज्ञात चोर गिरोह ने बैंक के अंदर प्रवेश करने के लिए बकायदा लोह की सीढ़ी लगाई थी।

इसके सहारे चोर बैंक के अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर गिरोह जिला जेल परिसर की जमीन के रास्ते से बैंक की बिल्डिंग की छत पर चढ़े थे और ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया।

पेटी का ताला तोड़ा, सीसीटीवी कैमरा किया गायब
अज्ञात चोर गिरोह ने बैंक के अंदर घुसकर लॉकर रूम का ताला व कुण्डी तोड़कर लॉकर के पास पहुंचे थे। इसके बाद पेटी का ताला तोड़ा और पेटी में रखी नकद रकम 2 लाख 81 हजार 741 रुपए चोरी कर ली है। हालांकि बैंक प्रबंधन का कहना है कि उक्त नकद राशि (स्वैल) खराब यानि कटा-फटा नोट का बंडल रखा था।

बैंक प्रबंधन ने लॉकर को तोडऩे की कोशिश करने की आशंका जताई है। अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देने के बाद बैंक परिसर में सुरक्षा के लिहाज से लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने अपनी विवेचना में नाबालिग चोर गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई है।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग